27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC Special Teacher Recruitment 2025: बिहार स्पेशल स्कूल टीचर के इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

BPSC Special Teacher Recruitment 2025: बिहार में स्पेशल स्कूलों के लिए बड़ी भर्ती निकली है. BPSC ने कुल 7279 पदों पर विशेष शिक्षक की वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 2 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती कक्षा 1 से 8 तक के स्पेशल एजुकेशन टीचरों के लिए है. आवेदन की आखिरी तारीख 28 जुलाई है.

BPSC Special Teacher Recruitment 2025: अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के विशेष विद्यालयों में हजारों शिक्षकों की भर्ती का ऐलान कर दिया है. BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 की अधिसूचना 19 जून को जारी की गई है और इसके तहत कुल 7,279 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. यहां आप BPSC Special Teacher Recruitment 2025 विस्तार से देखें.

आवेदन की तिथि और वेबसाइट (BPSC Special Teacher Recruitment 2025)

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन केवल BPSC की वेबसाइट के माध्यम से ही कर सकेंगे.

  • पंजीकरण शुरू: 2 जुलाई 2025
  • आखिरी तारीख: 28 जुलाई 2025
  • आधिकारिक वेबसाइट: bpsc.bihar.gov.in

कुल पदों की संख्या (BPSC Special Teacher Recruitment 2025)

BPSC Special Teacher Recruitment 2025 में पदों पर चयन विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर किया जाएगा. यहां पदों की संख्या इस प्रकार है-

  • कक्षा 1 से 5 के लिए: 5,534 पद
  • कक्षा 6 से 8 के लिए: 1,745 पद

आयु सीमा और आवेदन शुल्क (BPSC Special Teacher Recruitment 2025)

आयु सीमा में सामान्य वर्ग (पुरुष) के लिए 18 से 37 वर्ष और OBC/SC/ST/महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 40-42 वर्ष होगी. इसके अलावा सरकार के नियमों के अनुसार छूट लागू होगी.

  • आवेदन शुल्क
  • सामान्य उम्मीदवार: 750
  • SC/ST/महिला/दिव्यांग: 200
  • ऑनलाइन पेमेंट करते समय बैंक चार्ज अतिरिक्त रूप से लगेगा.

परीक्षा पैटर्न (BPSC Special Teacher Recruitment 2025)

यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा सकती है. आधिकारिक सूचना के अनुसार जल्द ही विस्तृत सिलेबस भी जारी किया जाएगा.

  • प्रश्नों की संख्या: 150 (MCQ)
  • समय: 2 घंटे 30 मिनट
  • नेगेटिव मार्किंग: नहीं होगी

इसे भी पढ़ें- UGC NET 2025 City Slip OUT: यूजीसी नेट की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, Admit Card और परीक्षा पर है ये अपडेट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel