BPSC Teacher Bharti 2025: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से हर साल शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन होता है. इस बार बिहार के युवाओं को शिक्षक भर्ती का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में एक खबर राहत पहुंचाने वाली आई है. बैठक में प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौथे चरण की शिक्षक बहाली (TRE-4) में 1.60 लाख से अधिक पदों को भरे जाने की संभावना है.
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ने कहा कि यह प्रक्रिया लंबे समय से लंबित थी और अब इसे गति देने का समय आ गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विशेष शिक्षक और सक्षमता परीक्षा समेत अन्य सभी लंबित परीक्षाएं तय समयसीमा के भीतर कराई जाएंगी.
BPSC Teacher Bharti 2025: बिहार में शिक्षकों की भर्ती
बिहार के शिक्षा विभाग में अब अनुकंपा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इसको लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आदेश भी जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने कुल 6421 पदों पर जुलाई में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है.
बिहार शिक्षा विभाग के अनुसार, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी होगी. शिक्षा मंत्री ने बताया कि बिहार में विद्यालय सहायक के पद पर बहाली डीएम की अध्यक्षता में होगी.
बिहार में 1.6 लाख शिक्षकों की भर्ती
बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा 4 के आधार पर राज्य में कुल 1.6 लाख शिक्षकों की भर्तियां होंगी. इसमें लगभग 40,000 कंप्यूटर शिक्षकों के पद भी शामिल हैं. बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास BSSTET या CTET सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: NEET छात्रों की बल्ले बल्ले, बिहार में 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें