Central Government Job 2025: हर साल केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में लाखों उम्मीदवारों के लिए नौकरियों के अवसर सामने आते हैं. इसमें 12वीं पास और ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग वैकेंसी (Sarkari Naukri 2025) निकलती हैं. खासकर अगर आपका सपना इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट या सीबीआई जैसे प्रतिष्ठित विभागों में काम करने का है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा. यहां हम आपको 5 बड़ी परीक्षाओं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आप केंद्र सरकार में शानदार करियर बना सकते हैं.
SSC CHSL Exam 2025: 12वीं पास के लिए शानदार अवसर
SSC CHSL परीक्षा हर साल स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित की जाती है. यह परीक्षा 12वीं पास युवाओं के लिए केंद्र सरकार में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर देती है. इसके जरिए केंद्र सरकार के ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्तियां होती हैं. SSC CHSL परीक्षा दो चरणों में होती है जिसमें पहला चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और दूसरा चरण टाइपिंग या स्किल टेस्ट होता है. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ssc.nic.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. हर साल लाखों युवा इस परीक्षा में शामिल होकर सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा करते हैं.
SSC CHSL Exam 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
SSC CGL Exam: ग्रेजुएट युवाओं के लिए बड़ा मौका
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) हर साल कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी SSC CGL परीक्षा का आयोजन करता है. इस परीक्षा के माध्यम से हजारों पदों पर भर्तियां की जाती हैं. पहले यह परीक्षा चार चरणों में होती थी लेकिन अब इसे दो चरणों में कर दिया गया है जिससे अभ्यर्थियों के लिए प्रक्रिया थोड़ी आसान हो गई है. ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए योग्य होते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से चुने गए उम्मीदवार CBI, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, रेलवे, इंडियन कोस्ट गार्ड, इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट समेत कई प्रतिष्ठित विभागों में नौकरी पाते हैं.
Central Government Job 2025: केंद्रीय विभागों में 14582 पदों पर वैकेंसी
Central Government IB ACIO Exam: इंटेलिजेंस ब्यूरो में करियर बनाएं
अगर आप देश की सुरक्षा और खुफिया तंत्र में योगदान देना चाहते हैं तो IB ACIO परीक्षा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह परीक्षा केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए होती है. इसका नोटिफिकेशन गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जारी किया जाता है. इस परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप बी और ग्रुप सी कैडर की पोस्ट पर नियुक्ति दी जाती है.
UPSC Exam: कई विभागों में भर्ती का मौका
यूपीएससी का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में सिविल सर्विस परीक्षा आता है लेकिन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन इसके अलावा भी कई विभागों में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है. हाल ही में यूपीएससी ने सिविल एविएशन मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है.
यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी दी जाती है. इच्छुक अभ्यर्थी upsc.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. UPSC परीक्षा का स्तर अन्य परीक्षाओं के मुकाबले थोड़ा कठिन माना जाता है इसलिए तैयारी पहले से शुरू करना बेहतर होगा.
SSC IMD Scientist Exam: विज्ञान के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
साइंस स्ट्रीम के छात्र भी केंद्र सरकार में वैज्ञानिक पदों पर नौकरी पा सकते हैं. इसके लिए SSC IMD Scientist Exam का आयोजन होता है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन हर साल Indian Meteorological Department यानी भारतीय मौसम विभाग में साइंटिस्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सैकड़ों पदों को भरा जाता है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ssc.nic.in या ssc.gov.in वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद उम्मीदवार मौसम विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सेवा का मौका पाते हैं.
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: बिहार में नर्सिंग ट्यूटर बनने का सुनहरा मौका, आवेदन आज से शुरू
नोट: इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए सबसे जरूरी है कि आप आधिकारिक सिलेबस और पिछले साल के प्रश्नपत्र अच्छी तरह से देखें. बता दें कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले कई विभागों में अलग-अलग भर्तियां भी निकलते रहती हैं.