24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Central Government Job 2025: केंद्रीय मंत्रालय और विभागों में 14000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट तुरंत करें अप्लाई

Central Government Job 2025: केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका आया है. एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 14000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Central Government Job 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा केंद्रीय सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर है. इस साल 14,582 से अधिक रिक्तियों की घोषणा की गई है, जो ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए हैं.

एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 4 जुलाई 2025 तक का समय है. टियर 1 परीक्षा 13 से 30 अगस्त 2025 तक होगी. टियर 2 दिसंबर 2025 में होने की संभावना है.

Central Government Job 2025: एसएससी सीजीएल से नौकरी

SSC CGL एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो केंद्रीय सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाती है. यह उन स्नातकों के लिए है, जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं. इस परीक्षा में दो चरण होते हैं: टियर 1 (प्रारंभिक) और टियर 2. यह परीक्षा ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए आयकर निरीक्षक, सहायक अनुभाग अधिकारी, लेखा परीक्षक जैसे प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्ति का मौका देती है.

SSC CGL 2025 Notification के लिए यहां क्लिक करें.

SSC CGL Exam Notification: 14000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी

2025 के लिए SSC CGL में 14,582 रिक्तियां घोषित की गई हैं. ये रिक्तियां ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों जैसे आयकर निरीक्षक, सहायक, लेखा परीक्षक, और उप-निरीक्षक आदि के लिए हैं. रिक्तियां सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी, और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों में बांटी गई हैं.
पात्रता मानदंड

SSC CGL के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए. आयु सीमा 18 से 32 वर्ष के बीच है, जिसमें आरक्षित वर्गों को छूट दी जाती है. भारतीय नागरिक या अधिसूचना में उल्लिखित अन्य नागरिकता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

SSC CGL Application 2025: आवेदन प्रक्रिया

आवेदन 9 जून से 4 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं. उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा. आवेदन शुल्क 100 रुपये है, लेकिन कुछ वर्गों को छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता रूस-यूक्रेन के बीच क्यों छिड़ी है जंग? World History के लिए है महत्वपूर्ण

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel