DRDO Internship 2025: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में काम करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. DRDO ने इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके लिए BE/BTech फाइनल ईयर और MSc सेकेंड ईयर वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस इंटर्नशिप के लिए कुल 165 उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.
DRDO Internship 2025: अगस्त महीने से शुरू होगी इंटर्नशिप
इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जुलाई 2025 है. इच्छुक कैंडिडेट्स DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इंटरव्यू का आयोजन 26 जुलाई 2025 को निर्धारित है. वहीं इंटर्नशिप की शुरुआत 1 अगस्त से होगी.
DRDO Internship Eligibility: जरूरी योग्यता
इस इंटर्नशिप के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा 28 वर्ष से कम होनी चाहिए. वहीं आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय यूनिवर्सिटी/संथान से इंजीनियरिंग या फिजिक्स में BE/BTech या MSc की डिग्री होनी चाहिए. छात्रों के पास एआईसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से 60% से अधिक अंक या समकक्ष CGPA के साथ अच्छा अकैडमिक ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए।
DRDO Internship Details: इंटर्नशिप से जुड़ी जरूरी बातें
इस इंटर्नशिप की अवधि कुल 06 महीने की होगी. यदि कोई छात्र इंटर्नशिप को अच्छे से पूरा करता है तो उसे सर्टिफिकेट से प्रमाणित किया जाएगा. वहीं उन्हें हर महीने स्टाइपेंड के तौर पर 5000 रुपये दिए जाएंगे. ध्यान रहे इंटर्नशिप का लोकेशन हैदराबाद होगा.
इस पते पर भेजें फॉर्म
फॉर्म की कॉपी डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें और इसे भरकर भेज दें. पता है- डायरेक्टर रक्षा अनुसंधान एवं विकास योगशाला (डीआरडीएल), डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्पलेक्स, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, पी.ओ. कंचनबाग, हैदराबाद, तेलंगाना – 500 058
साथ ही इसकी कॉपी [email protected] ईमेल पर भेजें.
यह भी पढ़ें- BHEL Recruitment 2025 Notification: 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 16 जुलाई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया