Fake Job Alert: साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं. इसके बावजूद हर बार नए तरीके से नए अपराध को अंजाम दिया जाता है. दुबई या कनाडा में लाखों के पैकेज पर कई फेक जॉब ऑफर सामने आते हैं. इसी को लेकर यूपी पुलिस के साइबर ब्रांच टीम ने एक पोस्ट शेयर की है. ऐसे में आइए समझते हैं कि फेक जॉब ऑफर कैसे पहचान सकते हैं.
Fake Job Alert Notice: फेक जॉब न्यूज कैसे पहचानें?
प्रोफेशनल की पहचान करें: फेक जॉब न्यूज पहचानने के लिए के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप पहले प्रोफेशनल की पहचान कर लें. इसके लिए जिस जगह नौकरी की बात कही जा रही है उसके बारे में विस्तार से जान लें. वेबसाइट की डिटेल्स भी देख लें.
जॉब ऑफर को पहचानें: फेक जॉब से बचने के लिए जॉब ऑफर देने वाले से मिलना जरूरी है. जॉब ऑफर करने वाले को बिना मिले नौकरी ना लें.
संदिग्ध माध्यम पर रिपोर्ट करें: अगर आपको लगता है कि किसी ऐसे माध्यम से कॉल आ रही है जिसपर आपको संदेह है तो इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कराएं. ध्यान रहे कि किसी भी संदेह वाले कॉल का जवाब सकारात्मक ना दें.
हाई सैलरी ऑफर: घोटालेबाज कभी-कभी पीड़ितों को लुभाने के लिए अवास्तविक रूप से हाई सैलरी का लालच देते हैं. अगर कोई पोस्टिंग आपकी योग्यता से ज्यादा आपको ऑफर कर रहा है तो यह फेक हो सकता है.
UP Police ने दी चेतावनी
फर्जी नौकरी के ऑफर्स से बचें!
— Cyber Police UP (@cyberpolice_up) May 17, 2025
ऐसे ऑफर्स से आप #CyberSlavery का शिकार बन सकते हैं। हर जॉब ऑफर को वेरिफाई करें और विदेश जाने के लिए केवल Ministryofexternalaffairs के आधिकारिक माध्यमों का उपयोग करें।
साइबर सलाह-
विदेश में नौकरी का ऑफर आये तो हो जाये सावधान! साइबर अपराधियों… pic.twitter.com/G0c7vOye9K
ये भी पढ़ें: नालंदा यूनिवर्सिटी या IIM बोधगया, जानें किस कॉलेज में एमबीए की फीस कम