23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

High सैलरी की सरकारी JOB ऐसे पाएं, 12वीं के बाद इन विभागों में नौकरी

Government Jobs After 12th 2025: 12वीं के बाद सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए 2025 में कई हाई सैलरी जॉब्स का मौका है. रेलवे, SSC, पोस्ट ऑफिस, आर्मी और पुलिस जैसे विभागों में वैकेंसी निकलती हैं. सही समय पर तैयारी कर के आप सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर सकते हैं. जानें जॉब्स के बारे में.

Government Jobs After 12th 2025 in Hindi: आज के समय में बहुत से छात्र 12वीं पास करने के बाद ही सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर देते हैं. सरकारी नौकरी हासिल करने का बड़ा कारण है कि कम उम्र में स्थाई नौकरी, अच्छी सैलरी और भविष्य की सुरक्षा. अगर आपने भी हाल ही में 12वीं पास की है और सरकारी जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए कई बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं. इस लेख में आप जानेंगे कि कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां 12वीं के बाद (Government Jobs After 12th 2025) मिल सकती हैं और किन विभागों में अप्लाई किया जा सकता है.

Government Jobs After 12th 2025: क्यों करें सरकारी नौकरी?

12वीं के बाद सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत अवसर मौजूद हैं. जैसे- SSC, रेलवे, डिफेंस, पुलिस, पोस्ट ऑफिस, बैंकिंग आदि विभागों में ग्रुप C और D लेवल की वैकेंसी निकलती रहती हैं. इन नौकरियों में चयन होने पर आपको अच्छी सैलरी के साथ-साथ सरकारी सुविधाएं जैसे मेडिकल, पेंशन, प्रमोशन और स्थायित्व मिलता है.

इसे भी पढ़ें- Medical Admission 2025: नीट Counselling के बाद MBBS Admission कैसे मिलेगा? करना होता है ये काम

Government Jobs After 12th 2025

रिपोर्ट्स के मुताबितक, यहां टेबल में 12वीं के बाद मिलने वाली प्रमुख सरकारी नौकरियों की जानकारी विस्तार से दी गई है-

विभाग पोस्ट योग्यताअनुमानित सैलरी (INR)
रेलवे (RRB)TC, Clerk, Group D12वीं पास18,000 – 35,000
SSCCHSL (LDC, DEO, PA/SA)12वीं पास25,500 – 81,100
भारतीय डाक विभागपोस्टमैन, GDS12वीं पास10,000 – 35,000
इंडियन आर्मीGD, Clerk, Tradesman10वीं/12वीं21,700 – 69,100
इंडियन नेवीSSR, MR12वीं पास20,000 – 40,000
पुलिस विभागकांस्टेबल, हेड कांस्टेबल12वीं पास21,700 – 60,000
राज्य सरकारक्लर्क, पटवारी, सहायक आदि12वीं पास19,000 – 32,000

Government Jobs After 12th 2025: जरूरी टिप्स

  • इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए NCERT की किताबें, मॉक टेस्ट और करेंट अफेयर्स पर ध्यान दें
  • राज्य और केंद्र सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट्स को रेगुलर चेक करते रहें
  • किसी एक एग्जाम को फोकस करके तैयारी शुरू करें.

यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: कामर्स और Arts का दबदबा! First Round में Science के कई Courses में सीटें बचीं

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel