23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Internship Scheme: झारखंड के छात्रों के लिए खुशखबरी, कॉलेज की पढ़ाई के साथ कमा सकेंगे 10 हजार

Jharkhand Internship Scheme: झारखंड सरकार ने ग्रामीण विकास और छात्रों के अनुभव को बढ़ावा देने के लिए 'ग्रासरूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम' शुरू की है. इसमें 17,380 छात्रों को गांवों में इंटर्नशिप कराई जाएगी और उन्हें ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि मिलेगी.

Jharkhand Internship Scheme: झारखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और छात्रों के व्यावहारिक अनुभव को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. हेमंत सोरेन सरकार ने ‘झारखंड ग्रासरूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम’ को स्वीकृति दे दी है, जो राज्य के कॉलेजों में पढ़ने वाले हजारों छात्रों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है. इस योजना के तहत कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को झारखंड के गांवों में जाकर इंटर्नशिप करनी होगी. इस इंटर्नशिप के दौरान उन्हें ग्रामीण जीवन, समस्याएं और समाधान से रूबरू कराया जाएगा. योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को दो किस्तों में कुल 10,000 रुपये की राशि दी जाएगी.

सरकार की योजना है कि इस पहल के जरिए 17,380 छात्र-छात्राओं को ग्रामीण क्षेत्रों में इंटर्नशिप करवाई जाएगी, जिससे न केवल छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान मिलेगा, बल्कि गांवों के विकास में भी उनका योगदान हो सकेगा.

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में दी गई मंजूरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में झारखंड ग्रासरूट्स इनोवेशन इंटर्नशिप योजना को मंजूरी मिली. योजना के तहत राज्य की सभी 4345 पंचायतों में चार-चार छात्रों के समूह को इंटर्नशिप के लिए भेजा जाएगा. यह आठ सप्ताह की क्रेडिट आधारित इंटर्नशिप होगी, जो ग्रीष्मावकाश के दौरान आयोजित की जाएगी. योजना का उद्देश्य जमीनी स्तर के नवाचारों, पारंपरिक ज्ञान और स्थानीय समस्याओं की पहचान करना है. इसमें निजी व सरकारी विश्वविद्यालयों और संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे.

Also Read: Success Story: IIT, IIM नहीं बिहार के इस कॉलेज से शांभवी को मिली Google में जॉब, पैकेज लाखों में

8 सप्ताह की होगी इंटर्नशिप

यह योजना, जिसे गुजरात के ग्रासरूट ऑग्मेंटेशन नेटवर्क (GIAN) से प्रेरित बताया जा रहा है, आठ सप्ताह तक चलेगी और इसका आयोजन गर्मियों की छुट्टियों के दौरान किया जाएगा. चयनित प्रत्येक छात्र को ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिसे दो किस्तों में ₹5000-₹5000 के रूप में वितरित किया जाएगा.

Also Read: Success Story: खूबसूरती और काबिलियत की मिसाल हैं IAS फराह हुसैन, जिनके परिवार में हैं 3 IAS, 1 IPS और 5 RAS अफसर

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel