24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

High Court Recruitment 2025: इस हाईकोर्ट ने निकाली 367 पदों पर भर्ती, यहां देखें योग्यता व अन्य डिटेल्स

High Court Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश रखने वालों के लिए बेहतरीन मौका है. गुवाहाटी हाईकोर्ट ने 367 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से शुरू होगी. ये भर्ती जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पदों पर निकाली गई है. योग्यता, आवेदन शुल्क और अन्य डिटेल्स यहां देखें-

High Court Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है. गुवाहाटी हाईकोर्ट (Guwahati High Court) ने 367 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्ती जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पदों के लिए निकाली गई है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से शुरू होगी. 

High Court Recruitment Eligibility: जरूरी योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उमीदवार के पास न्यूनतम तीन महीने की अवधि का कंयूटर नॉलेज सर्टिफिकेट होना चाहिए. अयर्थी को असम राय की राजभाषा (असमिया) का ज्ञान होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास असम राय के लिए वैलिड रोजगार कार्यालय रजिट्रेशन नंबर होना चाहिए. 

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स गुवाहाटी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाएं. 

High Court Recruitment 2025 Age Limit: आयु सीमा 

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 31 जुलाई 2025 के आधार पर होगी. बता दें, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

High Court Recruitment Application Fees: आवेदन शुल्क 

एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 250 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय की गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से होगा और ये रिफंडेबल नहीं है. 

High Court Recruitment 2025 Steps To Apply: ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 

इसके बाद रजिट्रेशन करें 

इसके बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें

सभी दस्तावेज जमा करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें 

अंत में आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें 

यह भी पढ़ें- टाइपिंग स्किल्स बना सकती हैं अफसर, उंगलियों की रफ्तार से मिलेगी लाखों की नौकरी

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel