24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IAF Agniveer Vayu 2025: देश सेवा का सुनहरा मौका, अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए इस दिन से करें अप्लाई

IAF Agniveer Vayu 2025: अगर आप भारतीय वायुसेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देख रहे हैं तो IAF Agniveer Vayu 2025 Intake 02/2026 आपके लिए शानदार मौका है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और 31 जुलाई 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 25 सितंबर 2025 को होगी.

IAF Agniveer Vayu 2025: भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु Intake 02/2026 की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह चार साल की सेवा वाली योजना है जिसमें युवाओं को तकनीकी और गैर‑तकनीकी दोनों तरह की नियुक्तियां मिलेगी. अगर आप देश सेवा के साथ करियर भी बनाना चाहते हैं. यहां आप IAF Agniveer Vayu 2025 और ऑफिशियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं.

आवेदन और परीक्षा तिथि (IAF Agniveer Vayu 2025)

  • आवेदन शुरू: 11 जुलाई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025 
  • परीक्षा तिथि: अग्निवीर वायु CBT परीक्षा 25 सितंबर
  • एडमिट कार्ड: परीक्षा से 1–2 दिन पहले जारी.

यह भी पढ़ें- UPSC CDS II 2025: यूपीएससी सीडीएस का एग्जाम शेड्यूल जारी, सितंबर में इस दिन परीक्षा

योग्यता: कौन कर सकता है आवेदन?

IAF Agniveer Vayu 2025 के लिए योग्यता इस प्रकार है-

  • आयु सीमा: 17½ से 21 वर्ष (जन्म तिथि 01.01.2005–01.07.2008) 
  • शैक्षणिक योग्यता:
  • विज्ञान (मैट, फिजिक्स, इंग्लिश) में 50 प्रतिशत (कक्षा 12 या समकक्ष)
  • या तीन साल का डिप्लोमा (मिन 50 प्रतिशत और इंग्लिश में 50 प्रतिशत)
  • यानि विज्ञान/गैर‑विज्ञान दोनों ग्रुप्स के लिए विकल्प उपलब्ध.

कैसे करें आवेदन? (IAF Agniveer Vayu 2025)

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं agnipathvayu.cdac.in/AV/ 
  • “Apply Online” पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें
  • एप्लिकेशन फीस सभी के लिए 550 रुपये है
  • आवेदन करने के बाद डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

यह भी पढ़ें- Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: राजस्थान प्री डीएलएड सीट अलॉटमेंट लिस्ट यहां देखें, आगे का प्रोसेस ऐसा

वेतन और लाभ (IAF Agniveer Vayu 2025)

  • IAF Agniveer Vayu 2025 को प्रति माह 21,000 से शुरुआत होती है. हालांकि द्वितीय वर्ष में यह बढ़कर 28,000 तक संभव हो सकता है. 
  • चार साल की सेवा के अंत में सेवा निधि (Seva Nidhi) और वृत्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, ऐसे करें अप्लाई

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel