Income Tax Recruitment 2025: इनकम टैक्स विभाग में खिलाड़ियों के लिए वैकेंसी निकली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 15 तारीख से शुरू हो चुकी है. अगर आप स्पोर्ट्स कोटा से हैं और खेलों में अपने प्रदर्शन के बाद अब सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए इनकम टैक्स विभाग ने शानदार मौका दिया है. इस भर्ती में इनकम टैक्स विभाग ने स्पोर्ट्सपर्सन्स के लिए स्टेनोग्राफर, टैक्स असिस्टेंट और एमटीएस (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द अपना आवेदन जमा कर लें, क्योंकि इसकी आखिरी तारीख 5 अप्रैल 2025 है. इसके बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.
Income Tax Recruitment 2025: यहां देखें पदों की डिटेल्स
नीचे दिए टेबल के माध्यम से जानें कि कौन से पदों पर कितनी वैकेंसी निकाली गई है. साथ ही आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुल 56 पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती निकली है.
पद के नाम | वैकेंसी |
---|---|
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 (स्टेनो) | 02 |
टैक्स असिस्टेंट (TA) | 28 |
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) | 26 |
कुल | 56 |
जाने अलग अलग पदों की सैलरी ?
पदनाम | लेवल | वेतन सीमा (₹) |
---|---|---|
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 (स्टेनो) | लेवल 4 | 25,500 – 81,100 |
टैक्स असिस्टेंट (TA) | लेवल 4 | 25,500 – 81,100 |
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) | लेवल 1 | 18,000 – 56,900 |
Eligibility: योग्यता?
अगर आप सिनेमेटोग्राफर ग्रेड-II के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास 12वीं पास की योग्यता अनिवार्य है. वहीं, टैक्स असिस्टेंट पद के लिए स्नातक (Graduate) डिग्री आवश्यक है, जबकि एमटीएस पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती बैडमिंटन, बास्केटबॉल, शतरंज, बॉडीबिल्डिंग, फुटबॉल, कबड्डी, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, क्रिकेट सहित कुल 17 खेलों के लिए की जा रही है.साथ ही आपको बता दें कि उम्मीदवारों के पास शैक्षिक योग्यता के साथ खेल से संबंधित भी विशेष योग्यता होनी चाहिए . इंटरनेशनल,नेशनल, इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट, नेशनल, स्पोर्ट, गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया विंटर गेम्स, खेलो इंडिया पेरा गेम्स में सम्मिलित होना चाहिए.
Age Limit: उम्र सीमा?
स्नोटग्राफर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आपकी आयु 18 से 25 वर्ष को आयु वाले उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं. सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.
इन राज्यों के लिए वेकेंसी निकाली गई हैं
यह वैकेंसी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और हैदराबाद ऑफिस के लिए निकाली गई है जो भी उम्मीदवार अपना आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें इन सारी जानकारियों के बारे में पता होना जरूरी है तभी वो सही तरह से अपना आवेदन कर सकते हैं.
ALSO READ: Sarkari Naukri: BSSC सब-स्टैटिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती का मौका, ऐसे करें आवेदन