Indian Army Recruitment 2025: अगर आप भारतीय सेना में अफसर बनने का सपना देख रहे हैं और आपने 12वीं कक्षा PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) से पास की है, तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54) के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस योजना के तहत योग्य युवाओं को कमिशंड ऑफिसर बनने का मौका मिलेगा. खास बात यह है कि इस भर्ती में 12वीं पास उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं, बशर्ते उन्होंने JEE (Main) 2025 में भाग लिया हो.
Indian Army Recruitment: सेना के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी मिलेगी
इस भर्ती में चुने गए उम्मीदवारों को भारतीय सेना की ओर से इंजीनियरिंग की डिग्री करने का मौका भी मिलेगा. यानी सेना खुद उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएगी. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा दी जाएगी, जिससे वे एक दक्ष सैन्य अधिकारी बन सकें. यह योजना सेना में सेवा के साथ-साथ तकनीकी विशेषज्ञता भी प्रदान करती है.
Indian Army TES 2025 recruitment: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले, JEE (Main) 2025 के स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए युवाओं को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में सफल होने के बाद मेडिकल जांच की जाएगी. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को NDA जैसी कठोर लेकिन प्रतिष्ठित ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद उन्हें भारतीय सेना में स्थायी कमीशन दिया जाएगा.
योग्यता और उम्र सीमा का रखें ध्यान
उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ पास की हो और JEE (Main) 2025 में शामिल हुआ हो, तभी वह इस भर्ती के लिए पात्र होगा. उम्र की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 16 वर्ष 6 माह से 19 वर्ष 6 माह के बीच होनी चाहिए. यानी वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2006 से 1 जुलाई 2009 के बीच हुआ है.
Indian Army Recruitment: नौकरी के साथ करियर संवारने का अवसर
TES-54 भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है, जो सेना में नौकरी करने के साथ-साथ टेक्निकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं. यह योजना न केवल नौकरी देती है, बल्कि आपको एक सम्मानित और सुरक्षित भविष्य भी देती है. अगर आप इस पात्रता में आते हैं, तो समय रहते आवेदन जरूर करें.
पढ़ें: Success Story: IPS वाहिनी करेंगी मंत्री विजय शाह केस की जांच, MBA के बाद पहले प्रयास में UPSC पास
आवेदन की प्रक्रिया और जरूरी तारीखें
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 मई 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून 2025 निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है, अन्यथा सीधे लॉगिन कर फॉर्म भरें. आवेदन करते समय 12वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो सहित सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना न भूलें.