24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Sarkari Naukri: JPSC में फैक्ट्री इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती, तुरंत कर लें आवेदन

Jharkhand Sarkari Naukri: JPSC ने फैक्ट्री इंस्पेक्टर के 14 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई 2025 तक चलेगी. चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. योग्य उम्मीदवार jpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Jharkhand Sarkari Naukri: अगर आप झारखंड से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने फैक्ट्री इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 14 रिक्त पदों को भरा जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 8 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और तय आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें, आवेदन के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखना जरूरी है.

क्या होनी चाहिए योग्यता?

इन पदों के लिए अभ्यर्थी के पास इंजीनियरिंग में डिग्री या संबंधित क्षेत्र में समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. यह भर्ती फैक्ट्रियों में सेफ्टी, स्वास्थ्य और कार्य वातावरण की निगरानी के लिए की जा रही है.

कितनी है आयु सीमा?

आयु सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

कितना है आवेदन शुल्क?

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि झारखंड राज्य के एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए निर्धारित किया गया है.

कैसे होगा सिलेक्शन?

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. चयन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- CUET Counselling 2025: CUET Result के बाद कैसे मिलेगा Delhi University में एडमिशन? ऐसी है CutOff

यह भी पढ़ें- Delhi University में कितने स्कोर पर मिलेगा Admission? Hindu College और Miranda House के लिए CutOff

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel