24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JPSC APO Recruitment 2025: झारखंड में निकली 134 पदों पर APO की भर्ती, यहां देखें चयन प्रक्रिया

JPSC APO Recruitment 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग ने एपीओ की 134 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 है. JPSC APO की भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले देखें चयन प्रक्रिया.

JPSC APO Recruitment 2025: झारखंड में रहते हैं और यहां रहते हुए सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (APO) के 134 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए JPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. ये भर्ती झारखंड राज्य के कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तहत की जा रही है. 

JPSC APO Recruitment 2025: कैसे होगा चयन 

एपीओ की इस भर्ती के लिए सभी कैंडिडेट्स को तीन चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू राउंड शामिल हैं. प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे, सामान्य अध्ययन और कानून विषय. सामान्य अध्ययन से 100 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि दूसरे पेपर में कानून विषय पर आधारित 200 अंकों के प्रश्न होंगे.

JPSC APO Recruitment 2025: अंतिम तारीख 

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जून 2025 से जारी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जुलाई शाम 5 बजे तक है और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2025 है. आधिकारिक वेबसाइट का पता है jpsc.gov.in

JPSC APO Recruitment 2025: जरूरी योग्यता 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर संचालन का प्रमाण पत्र होना चाहिए. ऐसे कैंडिडेट्स जो इन शर्तों पर खरा नहीं उतरेंगे उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

JPSC APO Recruitment 2025: आयु सीमा 

एपीओ की इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, अधिकतम आयु सीमा कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग है. सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष, ओबीसी के लिए 37 वर्ष, महिला अभ्यर्थियों के लिए 38 वर्ष और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. 

JPSC APO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क 

  • सामान्य- 600 रुपये 
  • ओबीसी- 600 रुपये 
  • ईडब्ल्यूएस- 600 रुपये
  • एससी और एसटी (झारखंड राज्य) – 150 रुपये 
  • दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा

यह भी पढ़ें- ICAI CA Final Toppers 2025: सीए फाइनल परीक्षा में राजन काबरा ने किया टॉप, यहां देखें अन्य टॉपर्स के नाम

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel