24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MoEFCC Recruitment 2025: पर्यावरण मंत्रालय में इतने पदों पर निकली भर्तियां, सैलरी 2 लाख से ज्यादा, जल्द करें आवेदन

MoEFCC Recruitment 2025: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 45 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च तक अपना आवेदन जमा कर दें.

MoEFCC Recruitment 2025: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 45 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट moef.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पर्यावरण मंत्रालय ने साइंटिस्ट पदों के लिए यह भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च या उससे पहले अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.

पात्रता मानदंड क्या है

  • वैज्ञानिक ‘बी’: इस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास समुद्री जीव विज्ञान, समुद्री विज्ञान, समुद्र विज्ञान से संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री या डॉक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए.
  • वैज्ञानिक ‘सी’: इस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री या डॉक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए.
  • वैज्ञानिक ‘डी’: इस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास लिम्नोलॉजी, पर्यावरण विज्ञान या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री या डॉक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए। (अनुभव आवश्यक).
  • वैज्ञानिक ‘जी’ (निदेशक): इस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से वनस्पति विज्ञान में मास्टर डिग्री (फ्लोरिस्टिक सर्वेक्षण/अनुसंधान में व्यापक अनुभव के साथ) होनी चाहिए.

निर्धारित आयु सीमा क्या है

  • वैज्ञानिक ‘बी’ : 35 वर्ष
  • वैज्ञानिक ‘सी’ : 35 वर्ष
  • वैज्ञानिक ‘डी’ : 40 वर्ष
  • वैज्ञानिक ‘जी’ (निदेशक): 50 वर्ष

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

MoEFCC Recruitment 2025: वेतन कितना होगा

  • वैज्ञानिक ‘बी’: 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये (स्तर-10)
  • वैज्ञानिक ‘सी’: 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये (स्तर-11)
  • वैज्ञानिक ‘डी’: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये (स्तर-12)
  • वैज्ञानिक ‘जी’ (निदेशक): 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये (स्तर-14)

MoEFCC भर्ती 2025 आवेदन कैसे करें?

1. सबसे पहले, उम्मीदवार MoEFCC की आधिकारिक वेबसाइट यानी moef.gov.in पर जाएं.

2. दूसरे चरण में, “भर्ती” अनुभाग पर क्लिक करें और वैज्ञानिक पद 2025 के लिए अधिसूचना पाए.

3. तीसरे चरण में, खुद को पंजीकृत करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे.

4. चौथे चरण में, फोटो और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.

5. अंतिम चरण में, उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel