24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BEd वाले हुए बाहर, 13000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती, 25300 से शुरू होगी सैलरी

MP Primary Teacher Recruitment 2025: शिक्षक के पद पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की तरफ से प्राइमरी टीचर के 13000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

MP Primary Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने प्राइमरी टीचर के 13,089 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. यह भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत की जा रही है और इसके तहत अभ्यर्थियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में नियुक्त किया जाएगा.

MP Primary Teacher Recruitment 2025: 13089 पदों पर भर्तियां

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य के प्राथमिक स्कूलों में कुल 13,089 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. यह भर्ती प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और लंबे समय से खाली पदों को भरने के उद्देश्य से की जा रही है. योग्य उम्मीदवारों को चयनित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से 6 अगस्त 2025 के तक चलेगी.

MP Primary Teacher Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

BEd डिग्री वाले बाहर

मध्य प्रदेश में प्राइमरी टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए बीएड डिग्री वालों को रोक दिया गया है. इस पद पर सिर्फ डीएलएड वाले ही आवेदन कर सकते है. बता दें कि अगस्त 2023 में इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था कि प्राइमरी टीचर बनने के लिए बीएड वाले आवेदन नहीं कर सकते हैं.

MP Primary Teacher Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?

MPESB द्वारा जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि इस भर्ती के लिए केवल DElEd (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) डिग्रीधारी ही पात्र होंगे. बीएड डिग्री धारकों को इस बार आवेदन से बाहर रखा गया है. यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति और प्राथमिक शिक्षा की विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए, ताकि योग्यता, आयु सीमा, आवश्यक दस्तावेज और एप्लीकेशन फीस की सही जानकारी मिल सके.

MP Primary Teacher Salary: कितनी होगी सैलरी?

चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक वेतन 25,300 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. इसके अलावा उन्हें महंगाई भत्ता और अन्य सरकारी लाभ भी प्रदान किए जाएंगे. यह वेतनमान सातवें वेतन आयोग के तहत तय किया गया है. इसके साथ ही सेवा के दौरान पदोन्नति और वेतनवृद्धि की व्यवस्था भी लागू होगी.

NEET UG Counselling 2025: यूपी के बेस्ट MBBS कॉलेज में एडमिशन, सरकारी कॉलेजों की लिस्ट जारी

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel