24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस राज्य ने निकाली 13000 से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की भर्ती, BEd डिग्री वाले नहीं कर पाएंगे अप्लाई

MP Teacher Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में प्राइमरी शिक्षकों के 13000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. ये सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपी ईएसबी) ने इस भर्ती के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर-

MP Teacher Vacancy 2025: अगर आप मध्य प्रदेश से हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. मध्य प्रदेश में प्राइमरी शिक्षकों के 13000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपी ईएसबी) ने इस भर्ती के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, शिक्षा और जनजातीय कार्यविभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक की भर्ती की जाएगी. बीएड डिग्री वाले इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे.

MP Teacher Vacancy Last Date: 6 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन 

एमपी शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 13,089 पदों पर भर्ती होगी. आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 6 अगस्त 2025 तक चलेगी. एमपी शिक्षक भर्ती परीक्षा स्कूल शिक्षा विभाग के 10150 पदों और जनजातीय विभाग के 2939 पदों के लिए आयोजित की जाएगी. 

MP Teacher Vacancy Eligibility: योग्यता देखें 

अभ्यर्थियों ने एमपी टीईटी (प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024) पास की हो. साथ ही कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा या कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा डिग्री होना चाहिए. 

MP Teacher Vacancy Age Limit: नोट करें आयु सीमा 

इस भर्ती परीक्षा के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. वहीं एमपी की महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट देते हुए 45 वर्ष निर्धारित किया गया है. 

MP Teacher Vacancy Application Fees: आवेदन शुल्क 

अनारक्षित वर्ग- 500 रुपये 

एमपी के ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग – 250 रुपये 

MP Teacher Vacancy Exam Date 2205: कब होगी परीक्षा? 

एमपी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में 31 अगस्त से होगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. ध्यान रहे कि ये परीक्षा की संभावित तारीख है, इसमें बदलाव हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Exam Tips In Hindi: अपनाएं ये 5 तरीके और बन जाएं हर एग्जाम के टॉपर 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel