23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MP Teacher Vacancy 2025: शिक्षक बनने का एक और मौका, 13000 से ज्यादा पदों के लिए बढ़ाई गई अंतिम तारीख

MP Teacher Vacancy 2025: एमपी में प्राइमरी शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के तहत आवेदन करने की अंतिम तारीख अब बढ़ा दी गई है. इस भर्ती के माध्यम से 13000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. यहां देखें योग्यता और भर्ती संबंधित अन्य डिटेल्स

MP Teacher Vacancy 2025: एमपी में प्राइमरी शिक्षकों के 13000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. अब इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2025 है. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अगस्त 2025 निर्धारित की गई थी. 

MP Teacher Vacancy Last Date: अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तारीख  6 अगस्त 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया गया है. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं. 

MP Teacher Vacancy Post Details: पदों का विवरण 

इस भर्ती के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग के 10150 पदों पर और जनजातीय विभाग के 2939 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. एमपी शिक्षक भर्ती के माध्यम से कुल 13,089 पदों पर भर्ती होगी. 

MP Teacher Vacancy Application Fees: आवेदन शुल्क 

  • अनारक्षित वर्ग- 500 रुपये 
  • ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग (एमपी) – 250 रुपये 

MP Teacher Vacancy 2025 Age Limit: आयु सीमा 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 21 वर्ष से 40 वर्ष की डिग्री होनी चाहिए. वहीं एमपी की महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है. एमपी के आरक्षित वर्ग व दिव्यांग वर्ग के लिए 45 वर्ष है. 

MP Teacher Vacancy 2025 Eligibility: शैक्षणिक योग्यता 

  • एमपी टीईटी (प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2020 या 2024 क्वालिफाई किया हो 
  • कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा 
  • कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक डिग्री यानी कि बीएलएड 
  • ग्रेजुएशन एवं प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा 

MP Teacher Vacancy 2025: स्कूलों में होगी नियुक्ति


शिक्षक भर्ती परीक्षा 31 अगस्त 2025 को प्रस्तावित है. इस भर्ती के जरिए मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी ताकि शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जा सके. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपी ईएसबी) की कूल शिक्षा और जनजातीय कार्यविभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 में वेअयर्थी आवेदन के पात्र होंगे जो ऊपर बताए गए क्राइटेरिया पर फिट बैठते हैं. ऐसे में आवेदन करने से पहले एक बार पात्रता देख लें. 

यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद Sarkari Naukri कैसे मिले? SSC, RRB और Police डिपार्टमेंट में मौका

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel