NABARD Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है. नेशनल एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक (NABARD) ने बैंक मेडिकल ऑफिसर (Bank Medical Officer) के पद पर भर्ती निकाली है. इच्छुक कैंडिडेट्स नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
NABARD Recruitment 2025: अंतिम तारीख
नाबार्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 अगस्त 2025 है. नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है, nabard.org
NABARD Recruitment Eligibility: शैक्षणिक योग्यता
बैंक मेडिकल ऑफिसर (BMO) की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता की शर्तों पर खरा उतरना होगा. कैंडिडेट्स के पास भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) से मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री होनी चाहिए. वहीं ऐसे कैंडिडेट्स जो सामान्य चिकित्सा में पोस्टग्रेजुएट हैं, वे भी अप्लाई कर सकते हैं. आवेदक की अधिकतम आयु 70 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
NABARD Full Form: नाबार्ड का फुलफॉर्म
नाबार्ड का पूरा नाम राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण बैंक है. इसे अंग्रेजी में National Bank for Agriculture and Rural Development कहते हैं. यह भारत का एक मात्र प्रमुख कृषि बैंक है. इसकी स्थापना 1982 में कृषि कार्यों एवं ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। नाबार्ड वित्तीय एवं गैर वित्तीय सहायता प्रदान करके कुटीर एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने का कार्य करता है.
NABARD Recruitment Steps To Apply: ऐसे करें अप्लाई
नाबार्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
होम पेज पर रिक्रूटमेंट का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें
अब फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स जमा करें
अब समबिट कर दें और फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर लें
ध्यान रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- DU LLB Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया एलएलबी कोर्स का शेड्यूल, यहां देखें