OICL Vacancy 2025: अगर आपने ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने असिस्टेंट पदों के लिए 500 वैकेंसी निकाली हैं. यह मौका खासकर उन युवाओं के लिए है जो फ्रेशर हैं और बैंक या बीमा सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं. यहां आप OICL Vacancy 2025 की डिटेल जानें.
OICL Vacancy 2025: पोस्ट की जानकारी (OICL Vacancy 2025)
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी है. असिस्टेंट पद ग्रुप ‘C’ (Class III Cadre) में आता है, यहां पोस्ट की जानकारी इस प्रकार है-
कैटेगरी | वैकेंसी डिटेल |
अनारक्षित (UR) | 113 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 15 |
ओबीसी (OBC) | 173 |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 77 |
अनुसूचित जाति (SC) | 122 |
कुल | 500 |
यह भी पढ़ें- NEET PG 2025: नीट पीजी एग्जाम कल, क्या ले जाएं, क्या नहीं? Exam Day Guidelines यहां देखें
OICL Vacancy 2025: योग्यता और आयु सीमा
- उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) किया हो.
- इंग्लिश सब्जेक्ट विषय SSC/HSC/Graduation में किसी एक स्तर पर पढ़ा हो.
- स्थानीय भाषा (रीजनल लैंग्वेज) पढ़ने, लिखने और बोलने में सक्षम होना चाहिए.
- कोई अनुभव आवश्यक नहीं है, फ्रेशर्स आवेदन कर सकते हैं.
- आयु सीमा: 21 वर्ष से 31 वर्ष (31 जुलाई 2025 तक- आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु में छूट)
OICL Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया और फीस
- चयन प्रक्रिया: ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा.
- आवेदन शुल्क: SC/ST/PwBD/Ex-Serviceman: 100, अन्य सभी उम्मीदवार: 850
OICL Vacancy 2025: कैसे करें आवेदन?
- IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाएं
- “OICL Assistant Recruitment” के लिंक पर क्लिक करें
- “New Registration” पर जाकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें
- लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें
- परीक्षा केंद्र चुनें और फीस का भुगतान करें
- फॉर्म का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें- BTech Admission 2025: UPTAC राउंड 2 चॉइस फिलिंग शुरू, Seat अलॉटमेंट डेट और आगे का Process यहां