24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Rozgar Mela 2025: 16वें रोजगार मेले में इतने लोगों को नियुक्ति पत्र, इन विभागों में JOB पोस्टिंग

PM Modi Rozgar Mela 2025: 16वें रोजगार मेले में देशभर के 47 स्थानों पर 51,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इन नौकरियों में रेलवे, गृह मंत्रालय, डाक, स्वास्थ्य और श्रम जैसे विभाग शामिल हैं. यह पहल युवाओं को सरकारी सेवा में जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है.

PM Modi Rozgar Mela 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पहल Rozgar Mela का 16वां संस्करण देशभर में 47 स्थानों पर 26 अप्रैल 2025 को आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में 51,236 नए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र (appointment letters) वितरित किए जाएंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू हो गई है और इसके जरिए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आयोजन युवाओं को स्थिर सरकारी नौकरियों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 51,236 नियुक्तियां केंद्रीय मंत्रालयों जैसे रेल, गृह, स्वास्थ्य, श्रम, वित्तीय सेवा आदि में होगी. अक्टूबर 2022 से कुल 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी हो चुके हैं. यह कार्यक्रम 47 जगहों पर आयोजित हुआ इंदौर, दिल्ली, गाजियाबाद समेत अलग-अलग राज्यों में हुआ है.

इसे भी पढ़ें- BA vs BA Hons 2025: बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? जान लेंगे तो 12वीं के बाद नहीं करेंगे ये गलती!

PM Modi Rozgar Mela 2025: इन सरकारी विभागों में नियुक्तियां

नए नियुक्त उम्मीदवार विभिन्न विभागों में शामिल होंगे. रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय आदि. इन नियुक्तियों के माध्यम से सरकारी तंत्र में नई ऊर्जा आएगी और सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें- DU College Hostel vs PG 2025: DU में हॉस्टल किसे और कैसे मिलता है? जानें हॉस्टल या PG में बेस्ट ऑप्शन

PM Modi Rozgar Mela 2025: PM मोदी ने दी बधाई

पीएम मो‍दी ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि नई नियुक्तियों से सरकारी प्रणाली और आधारभूत संरचनाओं में मजबूती आएगी. उन्होंने इसे “Viksit Bharat@2047” के मार्ग में एक अहम कदम बताया. उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ साथ Skill India, Startup India, Digital India जैसी पहलें भी रोजगार हासिल करने में सहायक है. उन्होंने कहा कि भारतीय युवाओं की गूंज पूरी दुनिया देख रही है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel