23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Primary Teacher Vacancy 2025: प्राइमरी शिक्षकों के लिए 4100 पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Primary Teacher Vacancy 2025: सरकारी स्कूलों में हजारों पदों पर निकली है भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक बनने का इंतजार अब खत्म हुआ. योग्यता और चयन प्रक्रिया से लेकर सैलरी तक की हर जानकारी है खास. जानिए आवेदन कैसे कर सकते हैं.

Primary Teacher Vacancy 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है. जिला शिक्षा समिति ने वर्ष 2025 के लिए विद्या सहायक (प्राइमेरी टीचर) पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है. यह नियुक्तियां सरकारी माध्यम के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में की जाएंगी. कुल 4100 पदों पर बहाली की जाएगी, जिनमें 2500 पद प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से 5) के लिए और 1600 पद उच्च प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 6 से 8) के लिए निर्धारित हैं. 

Primary Teacher Vacancy 2025: भर्ती कहां हो रही है?

यह बड़ी भर्ती गुजरात राज्य के कच्छ जिले में की जा रही है. कच्छ जिला शिक्षा समिति ने वर्ष 2025 के लिए विद्या सहायक (शिक्षण सहायक) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नियुक्तियां राज्य के सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में की जाएंगी. कुल 4100 पद भरे जाएंगे, जिनमें 2500 पद प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) के लिए और 1600 पद उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) के लिए आरक्षित हैं. 

आवेदन की तारीखें और माध्यम

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मई 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 21 मई 2025 दोपहर 3:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dpegujarat.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

पढ़ें: School closure: शिक्षा मंत्री का बड़ा फैसला, 1000 से ज्यादा स्कूल होंगे बंद, शिक्षकों का भी… जानिए वजह

Kutch Gujarat Vidya Sahayak Recruitment 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए वही उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने वर्ष 2023 या उससे पहले TET परीक्षा पास की हो. प्राथमिक शिक्षक पद के लिए उम्मीदवार के पास DElEd, BEd या PTC की डिग्री होनी चाहिए. वहीं उच्च प्राथमिक शिक्षक पद के लिए B.A. या BSc के साथ संबंधित विषय में BEd होना जरूरी है. 

Kutch Gujarat Vidya Sahayak Vacancies 2025: चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से मेरिट आधारित होगा. चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से TET स्कोर और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) शामिल होगा. इस भर्ती का संचालन गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा चयन समिति की ओर से किया जाएगा. 

अगर आपका चयन होता है तो आपको पद के अनुसार 28,500 से 75,000 तक की मासिक सैलरी दी जाएगी. यह वेतनमान सरकारी मानकों के अनुसार तय किया गया है. 

यहां से करें आवेदन

How to Apply Kutch Gujarat Vidya Sahayak Vacancies 2025: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले dpegujarat.in वेबसाइट पर जाएं. 
वहां होमपेज पर “कच्छ विद्या सहायक भर्ती 2025” के लिंक पर क्लिक करें. 

अब आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक डिटेल, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा. इसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें और उसका एक प्रिंट अपने पास सुरक्षित रख लें. 

यह भी पढ़ें: Success Story: एक्ट्रेस से बनीं मंत्रालय में अधिकारी, तुशांगी गुप्ता की ऊंची उड़ान

आवेदन से पहले ध्यान दें

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देश और पात्रता शर्तों को ध्यान से पढ़ें. केवल योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ही आवेदन करें ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी न हो. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel