Rojgar Mela 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगे रोजगार मेले में इस बार कुछ अलग ही तस्वीर देखने को मिली. आमतौर पर युवा ऐसे मेलों में नौकरियों की उम्मीद लेकर पहुंचते हैं और जैसे ही कोई ऑफर मिलता है, तुरंत स्वीकार कर लेते हैं. लेकिन इस बार का नजारा थोड़ा अलग था. सोमवार को अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में लगे रोजगार मेले में कई युवाओं ने 10,000 रुपये से लेकर 21,000 रुपये प्रति माह तक की सैलरी वाले जॉब ऑफर को ठुकरा दिया.
Rojgar Mela 2025: दूसरे राज्यों में नौकरी का ऑफर
रोजगार मेले में शामिल कंपनियों ने गुजरात और कुछ अन्य दूरस्थ राज्यों में नौकरी का ऑफर दिया था. हालांकि, अधिकतर युवाओं ने इन प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया. उनका कहना था कि इतनी कम सैलरी में घर से हजारों किलोमीटर दूर जाकर काम करना मुमकिन नहीं है.
कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि यदि यही नौकरी उनके राज्य या आसपास के क्षेत्र में होती, तो वे ऑफर जरूर स्वीकार करते. बीकेटी के तेज नारायण शर्मा ने बताया कि कम्पनी ने 17 हजार रुपये सैलरी का ऑफर दिया है, जिसपर अभी हामी नहीं भरी है. बदायूं से आए विजय पाल ने बताया कि 15 हजार रुपये की नौकरी की बात कही है.
प्रयागराज में रोजगार मेला
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) प्रयागराज क्षेत्र में अनुबंध पर चालकों की भर्ती के लिए विशेष रोजगार मेला आयोजित कर रहा है. यह मेला 23 जुलाई, बुधवार को सुबह 10 बजे प्रयागराज वर्कशॉप डिपो, राजापुर में लगेगा. चालक पद के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही उनके पास भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, जिसकी वैधता कम से कम दो वर्ष पुरानी होनी चाहिए. इच्छुक अभ्यर्थी दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित हों.
ये भी पढ़ें: RIMS Admission 2025: MBBS का सपना होगा साकार, रिम्स में कम स्कोर वालों के लिए खुशखबरी