27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी की बहार! विभिन्न विभाग के तहत 12 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. RPSC ने विभिन्न विभाग जैसे कि गृह विभाग, कृषि विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के तहत 12 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर-

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि, शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा, गृह समेत विभिन्न विभागों के तहत भर्ती निकाली है. RPSC ने इस संबंध में भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. जारी विज्ञापन के तहत, कुल 12,121 पदों पर भर्ती की जाएगी. 

RPSC Recruitment 2025: विभागानुसार पदों का विवरण 

  • कृषि अभियंता- 281 पद (कृषि विभाग) 
  • चिकित्सा अधिकारी- 1100 पद (पशुपालन विभाग) 
  • उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर- 1015 पद (गृह विभाग)
  • प्राध्यापक और कोच- 3225 (स्कूल शिक्षा विभाग) 
  • वरिष्ठ अध्यापक- 6500 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) 

RPSC Recruitment 2025 Important Dates: कब से शुरू हैं आवेदन 

विभिन्न विभागों की भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया अलग-अलग तारीखों पर शुरू होगी. यहां देखें सभी भर्ती के लिए आवेदन तारीख- 

 

  • सहायक कृषि अभियंता- 28 जुलाई से 26 अगस्त
  • पशु चिकित्सा अधिकारी- 5 अगस्त से 3 सितंबर
  • उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर- 10 अगस्त से 8 सितंबर
  • प्राध्यापक और कोच- 14 अगस्त से 12 सितंबर
  • वरिष्ठ अध्यापक- 19 अगस्त से 17 सितंबर 

ये भर्ती राजस्थान (Rajasthan News) के विभिन्न सरकारी विभाग के तहत की जा रही है. सभी के लिए शैक्षणिक योग्यता और पात्रता अलग-अलग है. ऐसे में आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स विभिन्न भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिस पढ़ लें. आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे. आवेदन करने के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है rpsc.rajasthan.gov.in 

यह भी पढ़ें- 10वीं पास के लिए डीआरडीओर के साथ काम करने का सुनहरा मौका, हर महीने मिलेगी अच्छी Stipend

यह भी पढ़ें- Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel