24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RRB Bharti 2025: रेलवे में नौकरियों की बहार! इस साल भरे जाएंगे 50,000 पद, 9,000 लोगों को नियुक्ति पत्र जारी

RRB Bharti 2025: रेल मंत्रालय ने वर्ष 2025-26 में 50,000 से अधिक भर्तियों का ऐलान किया है. अब तक 9,000 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भेजे जा चुके हैं. परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए आधार प्रमाणीकरण और 100% जैमर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

RRB Bharti 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्रालय ने दावा किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान 50,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी. मंत्रालय के अनुसार, पहली तिमाही में 9,000 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नवंबर 2024 से अब तक 55,197 पदों के लिए 7 अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं. इन भर्तियों के तहत 1.86 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों की कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं (CBT) आयोजित की गई हैं.

2026-27 में भी होंगी 50 हजार से अधिक नियुक्तियां

मंत्रालय ने जानकारी दी कि आरआरबी ने 2024 से अब तक कुल 1,08,324 पदों के लिए 12 अधिसूचनाएं निकाली हैं। रेलवे के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, 2026-27 में भी 50,000 से अधिक भर्तियां प्रस्तावित हैं।

घर के पास परीक्षा केंद्र, दिव्यांगों और महिलाओं को प्राथमिकता

रेलवे मंत्रालय ने बताया कि परीक्षा आयोजन में उम्मीदवारों को उनके घर के पास परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है. खासतौर पर महिलाओं और पीडब्ल्यूबीडी (दिव्यांग) उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा रही है. इस प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए अधिक केंद्र और स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है.

आधार कार्ड से होगी पहचान, 100% जैमर की व्यवस्था

परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पहली बार ई-केवाईसी आधारित आधार प्रमाणीकरण लागू किया गया है, जिससे 95% से अधिक सफलता मिली है. साथ ही नकल रोकने के लिए 100% जैमर भी लगाए जा रहे हैं ताकि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का दुरुपयोग न हो सके.

Also Read: कहां हुई कितनी बारिश? जानिए मानसून में IMD कैसे मापता है बारिश की हर बूंद

Also Read: Most Educated IPS Officer: भारत के सबसे पढ़े-लिखे IPS ऑफिसर कौन हैं? नाम जानकर दोगुनी कर देंगे तैयारी!

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel