24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri 2025: 10वीं पास को मिलेगी 21000 सैलरी, सरकारी कंपनी में नौकरी पाने का मौका

Sarkari Naukri 2025: 10वीं के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. केंद्र सरकार के अधीन आने वाली सरकारी कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) की तरफ से 45 पदों पर वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ecil.co.in पर जाना होगा.

Sarkari Naukri 2025: केंद्र सरकार के अधीन आने वाली सरकारी कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) की तरफ से वैकेंसी निकली है. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास शानदार मौका है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में जारी है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट ecil.co.in पर जाना होगा. आवेदन करने के तरीका नीते देख सकते हैं.

ECIL Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • इच्छुक उम्मीदवारों को ECIL की आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • वेबसाइट पर New Vacancies पर जाना होगा.
  • अगले पेज पर Online Applications are invited for the posts of ‘Trainee Officer (Radiological Safety) for Headquarters in Hyderabad के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब Apply Online पर जाएं.
  • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
  • रजिस्ट्रेशन के एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट ले लें.

ECIL Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

Sarkari Naukri 2025 ECIL में 10वीं पास की वैकेंसी

इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पद शामिल हो सकते हैं, जिनके लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी जा सकती हैं, लेकिन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है. कुछ पदों के लिए आईटीआई (ITI) प्रमाणपत्र या तकनीकी डिप्लोमा भी वांछनीय हो सकता है. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार निर्धारित की जाएगी.

कैसे होगा चयन?

चयन प्रक्रिया में मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और संभवतः इंटरव्यू शामिल हो सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिसमें उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. इस पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 20,480 रुपये मिलेंगं. इसके अलावा कई सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगै.

इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्यतः नहीं होता या फिर बहुत ही कम राशि होती है, जिसकी जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले पूरा ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ लें.

बिहार Co Operative Bank में इन पदों पर नौकरी का मौका, सैलरी 60000 तक

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel