Sarkari Naukri 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने Primary School Teacher Selection Test (PSTST) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती अभियान के तहत 13,089 पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 10,150 पद स्कूल शिक्षा विभाग और 2,939 पद जनजातीय कार्य विभाग में हैं. ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2025 है. इच्छुक अभ्यर्थी esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां आप आवेदन संबंधित डिटेल देखें.
MP Sarkari Naukri 2025: ऐसे करें आवेदन
- MPESB की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
- “Primary School Teacher Selection Test 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- आधार आधारित eKYC या MP Online ID से रजिस्ट्रेशन करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क जमा करें.
- फॉर्म सबमिट करके कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें- NEET PG 2025 Test City Slip: नीट पीजी टेस्ट सिटी स्लिप इस दिन, डाउनलोड करने का आसान तरीका यहां
MPESB PSTST 2025: कौन कर सकता है आवेदन?
- आयु सीमा (MP निवासी):
- सामान्य वर्ग: 21 से 40 वर्ष
- महिलाएं/आरक्षित/PwD: 45 वर्ष तक
MPESB PSTST 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता
- 12वीं में 50% अंक और 2 साल का DElEd
- 12वीं में 50% अंक और 4 साल का BElEd
- ग्रेजुएशन और 2 साल का DElEd
- BEd डिग्रीधारी अभ्यर्थी पात्र नहीं हैं.
- MP TET 2020 या 2024 उत्तीर्ण होना जरूरी.
परीक्षा शेड्यूल और सेलेक्शन प्रोसेस
परीक्षा तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है. शिफ्ट 1 की टाइमिंग सुबह 10:30 – 12:30 बजे और शिफ्ट 2 की टाइमिंग दोपहर 3:00 – 5:00 बजे है. उम्मीदवारों को परीक्षा से कम से कम एक घंटे पहले सेंटर पहुंचने की सलाह दी जाती है. मध्य प्रदेश प्राइमरी शिक्षक भर्ती के तहत चयन लिखित परीक्षा, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
नोट- MP Sarkari Naukri 2025 में टीचर की भर्ती में अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.