27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri 2025: 10वीं पास के लिए इन विभागों में सरकारी नौकरी, SSC ने शुरू किए MTS के आवेदन

Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है. SSC ने MTS और हवलदार पदों के लिए भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया 26 जून से शुरू हो चुकी है और 24 जुलाई 2025 तक चलने वाली है. उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Sarkari Naukri 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC MTS और हवलदार भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2025 से शुरू हो चुकी है. यह भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप-C नॉन-टेक्निकल पदों के लिए की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर 24 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यहां आप SSC MTS 2025 की जाॅब डिटेल देखें.

SSC MTS 2025: जरूरी तारीखें (Important Dates)

  • आवेदन शुरू: 26 जून 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 25 जुलाई 2025
  • सुधार विंडो खुलने की तिथि: 29 जुलाई 2025
  • सुधार विंडो बंद होने की तिथि: 31 जुलाई 2025
  • CBT परीक्षा की तिथि: 20 से 24 सितंबर 2025

योग्यता और उम्र सीमा (Eligibility-Age Limit)

  • शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है
  • आयु सीमा: MTS और हवलदार (CBN): 18 से 25 वर्ष, हवलदार (CBIC): 18 से 27 वर्ष, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.

Sarkari Naukri 2025: कितने पदों पर भर्ती होगी?

SSC ने 2025 की भर्ती (Sarkari Naukri 2025) में कुल 1075 हवलदार पद घोषित किए हैं. MTS पदों की संख्या का खुलासा जल्द होगा. यह भर्तियां केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के लिए होती हैं, जिनमें नॉन-टेक्निकल स्टाफ की जरूरत होती है.

किन विभागों में होंगी SSC MTS की भर्तियां?

यह भर्ती भारत सरकार के कई बड़े विभागों के लिए होती है:

  • गृह मंत्रालय
  • विदेश मंत्रालय
  • जल शक्ति मंत्रालय
  • कपड़ा मंत्रालय
  • केंद्रीय भूजल बोर्ड
  • केंद्रीय सचिवालय
  • प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB)
  • CBDT
  • CBEC
  • दूरसंचार विभाग
  • साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
  • केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
  • फिल्म प्रमाणन बोर्ड आदि.

SSC MTS 2025: कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती?

SSC MTS परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्त (Sarkari Naukri 2025) किया जा सकता है:

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
  • ऑफिस अटेंडेंट
  • केयरटेकर
  • प्यून
  • चौकीदार
  • स्वीपर
  • माली
  • हाउसकीपिंग स्टाफ
  • डिलीवरी बॉय
  • लाइब्रेरी क्लर्क
  • क्लर्क-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर.

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉगिन करें, नोटिफिकेशन पढ़ें और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन फॉर्म भरें. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- Best BTech College 2025: IIT-NIT नहीं, फिर भी Toppers को पसंद है ये काॅलेज, Google और Microsoft में प्लेसमेंट

इसे भी पढ़ें- CBSE Exams 2025: 10वीं और 12वीं की इन परीक्षाओं की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel