23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: झारखंड में एएनएम के 3,181 पदों पर बहाली, 11 अगस्त से शुरू होगा आवेदन

Sarkari Naukri: झारखंड में एएनएम के 3,181 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो रही है. JSSC ने 11 अगस्त से आवेदन आमंत्रित किए हैं. परीक्षा एक चरण में OMR या CBT मोड में होगी. जिलेवार पदों की संख्या जारी कर दी गई है.

Sarkari Naukri: झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के कुल 3,181 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें 3,020 पद नियमित जबकि 161 बैकलॉग रिक्तियां शामिल हैं.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है. 11 अगस्त से 10 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि तक इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं, एप्लिकेशन में संशोधन के लिए 11 से 12 सितंबर तक लिंक सक्रिय रहेगा.

जिलेवार रिक्त पद

क्रम संख्याजिलारिक्त पदों की संख्या
1रांची245
2दुमका214
3गुमला203
4पश्चिमी सिंहभूम200
5पलामू180
6पूर्वी सिंहभूम172
7सिमडेगा150
8हजारीबाग127
9पाकुड़126
10गोड्डा122
11जामताड़ा117
12देवघर92
13साहिबगंज98
14खूंटी96
15सरायकेला95
16चतरा84
17गिरिडीह72
18रामगढ़63
19लातेहार60
20लोहरदगा55
21कोडरमा54
22बोकारो130

परीक्षा का प्रारूप

परीक्षा ओएमआर या सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. यह एक ही चरण में होगी, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी. न्यूनतम अर्हतांक इस प्रकार निर्धारित है:

  • अनारक्षित वर्ग: 40%
  • महिला, एससी/एसटी: 32%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 34%
  • पिछड़ा वर्ग (BC-2): 36.5%
  • आदिम जनजाति: 30%

यह भर्ती राज्य की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करेगी और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कमी को पूरा करने में मददगार साबित होगी.

यह भी पढ़ें: SSC Protest: एसएससी परीक्षा में धांधली के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन, नीतू मैम सहित कई शिक्षक और छात्र अरेस्ट

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel