Sarkari Naukri: मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है.महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD MP) ने राज्यभर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कुल 19,504 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती खासतौर से 12वीं पास महिलाओं के लिए है जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रही हैं.
आवेदन की तारीख और जरूरी शर्तें
- आवेदन शुरू: 20 जून 2025
- अंतिम तिथि: 4 जुलाई 2025
- सुधार की आखिरी तारीख: 7 जुलाई 2025
- योग्यता: न्यूनतम 12वीं पास
- आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष
कितने पद किसके लिए?
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता: 2027 पद
- आंगनवाड़ी सहायिका: 17,477 पद
यह मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित भर्तियों में से एक मानी जा रही है.
कैसे होगा चयन?
चयन पूरी तरह मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. इसमें 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों को शामिल किया जाएगा. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच की प्रक्रिया होगी.
कैसे करें आवेदन?
- वेबसाइट chayan.mponline.gov.in पर जाएं.
- “WCD Women and Child Development” लिंक चुनें.
- “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें.
- जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज़ PDF फॉर्मेट में अपलोड करें.
- 118 रुपये (100 + 18 GST) का भुगतान ऑनलाइन करें.
- आवेदन जमा कर फॉर्म का प्रिंट निकालें.
Also Read: Success Story: शिक्षक की सोच ने बदली किस्मत, एक विला से बना 110 करोड़ का साम्राज्य
Also Read: Success Story: गोद में बच्चा, हाथ में किताब, मां ने यूं रचा UPSC में इतिहास