Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है. ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 262 पदों पर वर्कपर्सन्स की सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यह भर्तियां ग्रेड III, ग्रेड V और ग्रेड VII स्तर पर की जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 18 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
आवेदक ऑयल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता क्या होनी चाहिए?
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है. कुछ पदों के लिए 10वीं पास और फायर एंड सेफ्टी में डिप्लोमा या प्रमाणपत्र अनिवार्य है, वहीं कुछ अन्य पदों के लिए 12वीं, बीएससी, नर्सिंग डिप्लोमा या हिंदी ऑनर्स में स्नातक डिग्री जैसी योग्यताएं मांगी गई हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले पूरी अधिसूचना अवश्य पढ़ें.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC, EWS, PwBD और पूर्व सैनिकों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए ₹200 का आवेदन शुल्क है. जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है.
वेतनमान
ऑयल इंडिया लिमिटेड इस भर्ती में आकर्षक वेतनमान दे रही है.
- ग्रेड III: ₹26,600 से ₹90,000 प्रति माह
- ग्रेड V: ₹32,000 से ₹1,27,000 प्रति माह
- ग्रेड VII: ₹37,500 से ₹1,45,000 प्रति माह
सभी पदों पर सरकारी भत्ते और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
Also Read: Police कैसे तोड़ सकती है ताला! आपकी इजाजत जरूरी या नहीं, क्या कहता है कानून?
Also Read: General Knowledge: दुनिया के सबसे बड़े चायप्रेमी यहां रहते हैं, जानिए कौन सा देश है नंबर 1