24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: हाई कोर्ट में 5000 से अधिक पदों पर निकली बम्पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Sarkari Naukri: राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने 5670 चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. 10वीं पास उम्मीदवार 27 जून से 27 जुलाई 2025 तक hcraj.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए चयन होगा. आयुसीमा और शुल्क में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी. आवेदन से पहले सभी दिशा-निर्देश जरूर पढ़ें.

Sarkari Naukri in Hindi: राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए बड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5670 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 जून 2025 से 27 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ( Rajasthan High Court Class IV Jobs in Hindi0

Sarkari Naukri: परीक्षा शुल्क की जानकारी

राजस्थान हाई कोर्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क वर्ग के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है. सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 650 का शुल्क देना होगा. राजस्थान राज्य के ओबीसी वर्ग के लिए यह 550 है, जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए 450 शुल्क निर्धारित किया गया है. दिव्यांगजन को शुल्क में छूट दी जाएगी. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है और अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 निर्धारित है. 

Rajasthan High Court Recruitment 2025: योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (माध्यमिक) परीक्षा पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही, उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी भी होनी चाहिए. 

आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी. न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुषों को 5 वर्ष की छूट. सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिलाओं को भी 5 वर्ष की छूट प्राप्त होगी. 

यहां से आवेदन कर सकते हैं

पढ़ें: Work From Jobs 2025 in Hindi: घर बैठे 50000 तक Salary, सिर्फ लैपटॉप और इंटरनेट की जरूरत

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार. लिखित परीक्षा OMR आधारित होगी जिसमें 10वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे. ये प्रश्न हिंदी, अंग्रेजी, और राजस्थान की संस्कृति एवं बोलियों से संबंधित होंगे. परीक्षा कुल 85 अंकों की होगी और इसकी अवधि 2 घंटे निर्धारित है. इसमें कोई नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा. साक्षात्कार में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. 

आवेदन की तिथि और माध्यम

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थी राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन की शुरुआत 27 जून 2025 से होगी और अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है.  म्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार न करते हुए समय रहते आवेदन करें. 

यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं. आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना अवश्य पढ़ें और समय रहते ऑनलाइन आवेदन करें. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel