24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: इस राज्य में पुलिस कांस्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती, तुरंत कर लें अप्लाई

Sarkari Naukri: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है. 9617 पदों पर भर्ती की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार तुरंत आवेदन करें. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स.

Sarkari Naukri: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान पुलिस विभाग ने 9617 पदों पर कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसका आवेदन का अंतिम दिन 25 मई 2025 निर्धारित किया गया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब आखिरी मौका है.

कहां से करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद और पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 9617 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें शामिल हैं:

  • कांस्टेबल (सामान्य)
  • कांस्टेबल (चालक)
  • कांस्टेबल (बैंड)
  • कांस्टेबल (पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर)

योग्यता और आयु सीमा

  • शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है.
  • आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी.
  • उम्मीदवारों का सीईटी सेकेंडरी लेवल परीक्षा उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया

चयन तीन चरणों में होगा:

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  3. दस्तावेज सत्यापन

शारीरिक मानदंड:

  • पुरुष: ऊंचाई 168 सेमी, छाती 81-86 सेमी, दौड़ 5 किमी – 25 मिनट
  • महिला: ऊंचाई 152 सेमी, दौड़ 5 किमी – 35 मिनट

आवेदन शुल्क

  • GEN/OBC/EWS: ₹600
  • SC/ST: ₹400
  • भुगतान ई-मित्र, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है.

ऐसे करें आवेदन

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  2. रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
  3. सभी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
  4. शुल्क भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.
  5. प्रिंट आउट निकाल लें.

Also Read: Shubman Gill Education: क्रिकेट के हीरो शुभमन गिल कितने पढ़े-लिखे हैं? डिग्रियां जानकर चौंक जाएंगे आप

Also Read: UPSC CSE 2025 Guidelines: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल, जानें जरूरी निर्देश

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel