Sarkari Naukri: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान पुलिस विभाग ने 9617 पदों पर कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसका आवेदन का अंतिम दिन 25 मई 2025 निर्धारित किया गया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब आखिरी मौका है.
कहां से करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद और पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 9617 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें शामिल हैं:
- कांस्टेबल (सामान्य)
- कांस्टेबल (चालक)
- कांस्टेबल (बैंड)
- कांस्टेबल (पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर)
योग्यता और आयु सीमा
- शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है.
- आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी.
- उम्मीदवारों का सीईटी सेकेंडरी लेवल परीक्षा उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया
चयन तीन चरणों में होगा:
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- दस्तावेज सत्यापन
शारीरिक मानदंड:
- पुरुष: ऊंचाई 168 सेमी, छाती 81-86 सेमी, दौड़ 5 किमी – 25 मिनट
- महिला: ऊंचाई 152 सेमी, दौड़ 5 किमी – 35 मिनट
आवेदन शुल्क
- GEN/OBC/EWS: ₹600
- SC/ST: ₹400
- भुगतान ई-मित्र, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
- सभी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- शुल्क भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.
- प्रिंट आउट निकाल लें.
Also Read: UPSC CSE 2025 Guidelines: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल, जानें जरूरी निर्देश