24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: BHEL में बंपर बहाली, 2 लाख तक मिलेगा वेतन, तुरंत करें अप्लाई

Sarkari Naukri: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. BHEL में बंपर बहाली निकाली गई है जिसमें चयनित होने पर उम्मीदवारों को डेढ़ लाख से अधिक सैलरी मिलेगी.

Sarkari Naukri: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ( BHEL) में नौकरी पाने का शानदार अवसर. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए है सुनहरा मौका है आप उम्मीदवारों के लिए BHEL ने अलग अलग पदों के लिए 400 पदों के लिए भर्तियां निकाली है इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है तो देर किस बात की उम्मीदवार अपना आवेदन जल्द कर लें भेल में आवेदन करने लिए आप उम्मीदवारों को 28 फरवरी तक की तिथि दी गई है जल्द ही आवेदन कर अपना पद सुरक्षित कर लें.

इन पदों पर निकली बहाली

सुपरवाइजर ट्रेनी( ST) के लिए 250 पद की भर्तियां निकाली गई हैं:

  • सिविल -35 पद
  • इलेक्ट्रिकल -55
  • मैकेनिकल -140
  • इलेक्ट्रॉनिक्स -20 पद

इंजीनियर ट्रेनी (ET) के लिए 150 पद की भर्तियां निकाली गई हैं:

  • मेटलर्जी -5 पद
  • सिविल -25 पद
  • केमिकल -5 पद
  • मैकेनिकल- 70 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स- 20
  • इलेक्ट्रिकल -25 पद

कितनी होगी सैलरी ?

सुपरवाइजर ट्रेनी ( ST): 32,000रूपये 1,20, 000 रूपये
इंजीनियर ट्रेनी (ET): 50,000 रूपये -1,80, 000रूपये

क्या है योग्यता ?

सुपरवाइजर ट्रेनी (ST) पदों के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना आवश्यक है. इंजीनियर ट्रेनी (ET) पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. ई/ बी.टेक की डिग्री होना आवश्यक है.

क्या है आयुसीमा ?

सुपरवाइजर ट्रेनी (ST) : अधिकतम 27 वर्ष
इंजीनियर ट्रेनी ( ET): अधिकतम 27 वर्ष ( PG होल्डर के लिए 29 वर्ष होनी चाहिए)
आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए आयु सीमा में इतनी छूट:
PwBD(OBC- NCL): 13 वर्ष
PwBD ( SC/ST) :15 वर्ष
PwBD (UR):10वर्ष
OBC(NCL):3 वर्ष
SC/ST:5 वर्ष

•आवेदन शुल्क ?

सामान्य-1072 रूपये
ओबीसी -1072 रूपये
ईडब्ल्यूएस -1072 रूपये
एससी -472 रूपये
एसटी -472 रूपये
भूतपूर्व सैनिक -472 रूपये

आवेदन करने की अंतिम तिथि?

उम्मीदवार अपना आवेदन जल्द कर लें आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक ही निर्धारित की गई है .

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

Also Read: Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए CISF में नौकरी पाने का शानदार मौका, 70 हजार तक मिलेगा वेतन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel