23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, UPSC ने EPFO के बंपर पदों पर निकाली भर्ती

Sarkari Naukri: UPSC ने EPFO के तहत EO/AO और APFC के 230 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 29 जुलाई से 18 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. जानें पात्रता, आयु सीमा, वेतनमान और श्रेणीवार रिक्तियां.

Sarkari Naukri: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत दो बड़े पदों—प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (EO/AO) और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC)—पर भर्ती के लिए एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 230 पद भरे जाएंगे. इनमें EO/AO के लिए 156 और APFC के लिए 74 पद निर्धारित किए गए हैं.

आवेदन तिथि और प्रक्रिया

इस भर्ती की विस्तृत अधिसूचना 26 जुलाई 2025 को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की जाएगी.ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होकर 18 अगस्त 2025 तक चलेगी. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे.

रिक्तियों का वर्गवार बंटवारा

EO/AO – कुल 156 पद

  • सामान्य: 78
  • EWS: 01
  • ओबीसी: 42
  • एससी: 23
  • एसटी: 12

APFC – कुल 74 पद

  • सामान्य: 32
  • EWS: 07
  • ओबीसी: 28
  • एससी: 07
  • एसटी: 0

वेतनमान और पद स्तर

  • EO/AO पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल-08 के तहत वेतन मिलेगा.
  • वहीं, APFC पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों को लेवल-10 के अनुसार वेतन मिलेगा, जो वरिष्ठता को दर्शाता है.

आयु सीमा (अधिकतम)

EO/AO पद:

  • सामान्य/EWS: 30 वर्ष
  • ओबीसी: 33 वर्ष
  • एससी/एसटी: 35 वर्ष
  • PwBD: 40 वर्ष

APFC पद:

  • सामान्य/EWS: 35 वर्ष
  • ओबीसी: 38 वर्ष
  • एससी: 40 वर्ष
  • PwBD: 45 वर्ष

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 26 जुलाई को जारी होने वाली विस्तृत अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन करें.

यह भी पढ़ें: B Des in Game Design: क्रिएटिव हो? गेमिंग के दीवाने हो? तो ये डिग्री दिलाएगी लाखों की नौकरी!

यह भी पढ़ें: Masters In Storytelling: कहानी सुनाओ, करियर बनाओ…Netflix से लेकर NGOs तक, मांग में हैं प्रोफेशनल स्टोरीटेलर्स

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel