24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI PO Exam 2025: बैंक पीओ में UPSC का फॉर्मूला, जानें अब कितनी बार दे सकते हैं परीक्षा

SBI PO Exam 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी PO के पद पर बंपर वैकेंसी निकली है. इसमें कुल 541 पदों पर भर्तियां होंगी. इस बार बैंक पीओ में जिस तहर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अटेम्प्ट लिमिट तय की गई है वैसे ही एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती में प्रयासों की सीमा भी तय की गई है.

SBI PO Exam 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 2025 में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर बंपर भर्तियों की घोषणा की है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 541 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. आवेदन प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होने वाली है और इच्छुक उम्मीदवारों को पूरी जानकारी समय रहते हासिल कर लेनी चाहिए.

SBI PO Recruitment: स्टेट बैंक भर्ती में लिमिट

इस बार की SBI PO भर्ती में सबसे बड़ा बदलाव अटेम्प्ट लिमिट को लेकर है. जिस प्रकार UPSC सिविल सेवा परीक्षा में प्रयासों की संख्या निर्धारित होती है, ठीक वैसे ही SBI ने भी अब PO भर्ती में प्रयासों की सीमा तय कर दी है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार अधिकतम 4 बार, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 7 बार और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार बिना किसी सीमा के परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. यह कदम भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.

SBI PO Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

SBI PO पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी – प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और अंत में इंटरव्यू/ग्रुप डिस्कशन. प्रत्येक चरण में सफल प्रदर्शन ही फाइनल सिलेक्शन सुनिश्चित करेगा.

इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा का स्तर उच्च होता है इसलिए उम्मीदवारों को नियमित प्रैक्टिस, मॉक टेस्ट और टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देना चाहिए. साथ ही, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र भी हल करना फायदेमंद रहेगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इस नियम को ध्यान में रखते हुए गंभीरता से तैयारी करें क्योंकि अब हर प्रयास की कीमत होगी.

SBI PO भर्ती 2025 न केवल बैंकिंग में नौकरी पाने का अवसर है, बल्कि यह एक प्रतिष्ठित और स्थायी करियर की ओर पहला कदम भी है. यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने की सोच रहे हैं, तो आज से ही पूरी लगन के साथ तैयारी शुरू कर दें. सीमित प्रयासों की नीति को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट और फोकस्ड स्ट्रेटजी बनाना अब पहले से कहीं अधिक जरूरी हो गया है.

SSC JHT Bharti 2025: एसएससी हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा आवेदन का कल है आखिरी मौका, मंत्रालय में मिलेगी नौकरी 

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel