24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI PO Recruitment 2025: स्टेट बैंक में ग्रेजुएट के लिए बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 85000 से ज्यादा, यहां करें अप्लाई

SBI PO Recruitment 2025: ग्रेजुएशन के बाद बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर (SBI PO) के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 541 खाली पदों पर भर्तियां होंगी.

SBI PO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो युवा ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 541 पदों को भरा जाएगा. SBI PO परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित बैंकिंग परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसे हर साल लाखों उम्मीदवार देते हैं.

SBI PO Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

SBI PO 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. इच्छुक उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले वेबसाइट- sbi.co.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर New Vacancies पर क्लिक करें.
  • इसके बाद SBI PO Recruitment Application 2025 के लिंक पर जाएं.
  • अगले पेज पर Apply Online पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

SBI PO Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

SBI PO Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

आवेदन करने की आखिरी तारीख नोटिफिकेशन में स्पष्ट की गई है, जिसे ध्यान से पढ़ना जरूरी है. आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (Graduation) पास होना आवश्यक है. वहीं, उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाएगी.

SBI PO Selection Process: कैसे होगा चयन?

परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है – प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा और इसके बाद इंटरव्यू के आधार पर फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी. चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होती है, जिसमें कड़ी प्रतियोगिता देखने को मिलती है.

SBI PO के पद पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन के साथ कई भत्ते भी मिलते हैं. प्रारंभिक सैलरी लगभग 48,480 रुपये से 85,920 रुपये प्रति माह तक होती है, जिसमें HRA, DA और अन्य अलाउंसेस शामिल होते हैं. इसके अलावा, मेडिकल फैसिलिटी, पेंशन स्कीम, लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

Civil Judge: 12वीं के बाद कैसे बनें सिविल जज, जानें सैलरी सेलेक्शन और वर्क प्रोफाइल

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel