24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SGPGI Recruitment 2025: SGPGI लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की तारीख

SGPGI Recruitment 2025: SGPGI लखनऊ ने नर्सिंग ऑफिसर सहित 1479 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो चुकी है और 18 जुलाई 2025 तक चलेगी. इस भर्ती में नर्सिंग, टेक्निकल और एडमिन से जुड़े कई पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है.

SGPGI Recruitment 2025 in Hindi: लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) ने नर्सिंग ऑफिसर सहित कई नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है. कुल 1479 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जून 2025 से शुरू हो गई है और इच्छुक अभ्यर्थी 18 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है. 

SGPGI Recruitment 2025: पदों का विवरण

इस भर्ती में सबसे अधिक पद नर्सिंग ऑफिसर के लिए हैं, जिनकी संख्या 1200 है. इसके अलावा OT असिस्टेंट के 81, हॉस्पिटल अटेंडेंट के 43, स्टेनोग्राफर के 64, CSSD असिस्टेंट के 20, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 32 पदों पर भी बहाली की जाएगी. साथ ही जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर, स्टोर कीपर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य तकनीकी पदों पर भी नियुक्ति होगी. 

योग्यता और शैक्षणिक मानदंड

पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. नर्सिंग ऑफिसर के लिए BSc नर्सिंग या डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी जरूरी है, साथ ही अभ्यर्थी का नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है.  अन्य पदों के लिए 12वीं, ITI, स्नातक या संबंधित फील्ड में डिप्लोमा/डिग्री मांगी गई है. कुछ पदों के लिए अनुभव भी वांछनीय है. 

पढ़ें: Most Dangerous Job: एक क्लिक से उड़ जाती है करोड़ों की बिल्डिंग, ऐसे बनते हैं ब्लास्टर, जानें कोर्स और सैलरी

आयु सीमा और चयन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल/टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.  सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1180 है. एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 708 शुल्क देना होगा. ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Banasthali Vidyapeeth: 12वीं के बाद वनस्थली क्यों है बेटियों की पहली पसंद? जानिए एडमिशन से लेकर कोर्स तक

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार SGPGI की आधिकारिक वेबसाइट www.sgpgims.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  वेबसाइट पर उपलब्ध “Non-Teaching Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क जमा करें. आवेदन की प्रति भविष्य के लिए सुरक्षित रखें. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel