23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC CGL Exam 2025: 14582 पदों पर भर्ती, इनकम टैक्स में सबसे ज्यादा वैकेंसी

SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से सीजीएल भर्ती की परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को पदों की जानकारी होनी चाहिए. एसएससी सीजीएल परीक्षा कुल 14582 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली है.

SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) के तहत कुल 14582 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यह भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में Group B और Group C पदों के लिए की जाएगी.

इन पदों के लिए उम्मीदवारों से 4 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे. परीक्षा में चयन होने पर उम्मीदवारों को केंद्रीय सेवाओं में विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ नियुक्त किया जाएगा. वैकेंसी की डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.

SSC CGL Exam 2025: कैटेगरी वाइज डिटेल्स

SSC द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 14582 पदों में से अलग-अलग श्रेणियों के लिए पद इस प्रकार आरक्षित हैं. SSC CGL Exam भर्ती में वर्गवार पदों की संख्या इस प्रकार है: अनारक्षित (UR) श्रेणी के लिए 6183 पद निर्धारित किए गए हैं, जबकि अनुसूचित जाति (SC) के लिए 2167 पद आरक्षित हैं. अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग को 1088 पद मिले हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 3721 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 1423 पद निर्धारित किए गए हैं.

टियर-1 (CBT परीक्षा) 1 घंटे की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न (200 अंक) पूछे जाएंगे, जो 4 सेक्शन में बंटे होंगे. इसमें जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से सवाल होंगे. हर गलत उत्तर पर 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी. टियर-2 (मुख्य परीक्षा) में पेपर-I सभी के लिए अनिवार्य है. इसमें गणित, रीजनिंग, इंग्लिश, जनरल नॉलेज, कंप्यूटर स्किल और डेटा एंट्री शामिल होंगे. पेपर-II सिर्फ JSO पोस्ट के लिए होगा.

SSC Exam Date: कब होगी कौन सी परीक्षा?

SSC द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं की तिथियां इस प्रकार हैं: टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच किया जाएगा, जबकि टियर-2 परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी. स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ की परीक्षा 6, 7 और 8 अगस्त को होगी. इसके अलावा, हिंदी अनुवादक परीक्षा (पेपर-1) की तिथि 12 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें: IIT-NIT नहीं, फिर भी TCS और Deloitte में प्लेसमेंट, Highest Salary पैकेज 46 LPA

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel