24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC JE 2025: एसएससी जेई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, कब है एग्जाम और कैसे भरें फॉर्म? देखें यहां

SSC ने जूनियर इंजीनियर (SSC JE 2025) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पदों के लिए है. आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, चयन चरण और जरूरी तारीखों की पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

SSC JE 2025: अगर आप सरकारी इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं, तो SSC Junior Engineer भर्ती 2025 आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है. 30 जून 2025 को SSC ने इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब उम्मीदवार SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां आप SSC JE 2025 की भर्ती की डिटेल देखें.

SSC JE 2025: कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती?

SSC JE 2025 परीक्षा के माध्यम से इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी:

  • जूनियर इंजीनियर (सिविल)
  • जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल). 

सिलेक्शन प्रोसेस- कैसे चुना जाएगा?

उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा:

  • पेपर-1 (CBT – कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
  • पेपर-2 (CBT)
  • डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV).

योग्यता और आयु सीमा (Sarkari Nuakri 2025)

  • शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित शाखा में इंजीनियरिंग डिग्री अनिवार्य है.
  • अनुभव: कुछ पदों पर 2 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है.
  • आयु सीमा: सामान्य तौर पर अधिकतम उम्र 30 या 32 साल हो सकती है (पद के अनुसार).
  • आरक्षण: SC/ST/OBC/PWD/Ex-Serviceman को नियमानुसार छूट मिलेगी.
  • आयु गणना की तिथि: 1 जुलाई 2025 से की जाएगी.

कैसे करें आवेदन? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

  • सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं.
  • SSC JE 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई डिटेल्स भरें और लॉगिन करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • फॉर्म का प्रिंट निकालकर रख लें.

SSC JE 2025: जरूरी तारीखें

  • नोटिफिकेशन जारी: 30 जून 2025
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू: अब शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- July Important Day in Hindi 2025: जुलाई के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस

यह भी पढ़ें- IAS Salary 2025: Minister से भी ज्यादा होती है IAS की सैलरी? सुविधाएं और रुतबा भी कम नहीं

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel