24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC JHT Bharti 2025: एसएससी हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा आवेदन का कल है आखिरी मौका, मंत्रालय में मिलेगी नौकरी 

SSC JHT Bharti 2025: SSC Hindi Translator भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 26 जून है. योग्य अभ्यर्थी ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता में मास्टर डिग्री और ट्रांसलेशन कोर्स अनिवार्य है. एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट 27 जून 2025 तय की गई है. परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त 2025 को होगा, एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे.

SSC JHT Bharti 2025 in Hindi: हिंदी ट्रांसलेटर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जारी Combined Hindi Translators Examination 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 26 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जबकि एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 27 जून 2025 निर्धारित की गई है. (SSC Hindi Translator Recruitment 2025 in Hindi)

SSC JHT Bharti 2025 in Hindi: ट्रांसलेटर पदों पर भर्ती के लिए क्या है योग्यता

एसएससी की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. अगर अभ्यर्थी ने हिंदी विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम से मास्टर डिग्री की है तो भी आवेदन कर सकता है. (SSC Hindi Translator Vacancy 2025 in Hindi)

इसके साथ ही, अभ्यर्थी के पास हिंदी-अंग्रेजी अनुवाद (Translation) में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए.  पदों के अनुसार 2 से 3 वर्ष का कार्यानुभव भी मांगा गया है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

इच्छुक उम्मीदवार यहां से जा कर आवेदन कर सकते हैं

कैसे करें आवेदन

जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा.  रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
 
इसके अलावा, उम्मीदवार SSC के मोबाइल ऐप के माध्यम से भी फॉर्म भर सकते हैं. वेबसाइट या ऐप दोनों पर फॉर्म भरना आसान और सुरक्षित है. 

एप्लीकेशन फीस कितनी है

इस भर्ती में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 शुल्क देना होगा. जबकि SC, ST, महिला और दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्क है. फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान से किया जा सकता है.

कब होगी परीक्षा और कब मिलेगा एडमिट कार्ड

एसएससी हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 12 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी.  परीक्षा से कुछ दिन पहले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. अगर फॉर्म भरते समय किसी भी तरह की गलती हो जाती है, तो एसएससी ने 1 जुलाई से 2 जुलाई 2025 तक करेक्शन विंडो भी खोली है.  इस दौरान लॉगिन करके आवश्यक सुधार किए जा सकते हैं. 

जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आखिरी समय की तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए आज ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. यह भर्ती हिंदी भाषा में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है. 

Best BTech College: ये हैं बिहार के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, जानें प्लेसमेंट और एडमिशन प्रोसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel