SSC Phase 13 Notification 2025 OUT: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 2 जून 2025 को जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 2,402 पदों पर भर्ती की जाएगी. 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं. यहां आप आवेदन संबंधित और SSC Phase 13 Notification 2025 OUT के बारे में पूरी जानकारी कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें (SSC Phase 13 Notification 2025 OUT)
SSC Phase 13 Notification 2025 OUT | तारीख |
नोटिफिकेशन जारी | 2 जून 2025 |
आवेदन शुरू | 2 जून 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 23 जून 2025 |
परीक्षा तिथि | 24 जुलाई – 4 अगस्त 2025 |
यह भी पढ़ें- JoSAA Counselling 2025: IIT और NIT के इतने काॅलेजों के लिए जोसा काउंसलिंग कल से, यहां देख लें पूरा शेड्यूल
SSC Phase 13 Notification 2025 OUT: पोस्ट
इस भर्ती के तहत जिन प्रमुख पदों पर भर्ती होगी जिसकी जानकारी इस प्रकार है-
- लैब असिस्टेंट (Laboratory Assistant)
- डिप्टी रेंजर (Deputy Ranger)
- यूडीसी – अपर डिवीजन क्लर्क (Upper Division Clerk).
SSC Phase 13 Notification 2025 OUT: योग्यता
- 10वीं पास
- 12वीं पास
- किसी भी विषय में ग्रेजुएट.
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (SSC Phase 13 Notification 2025 OUT)
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: ssc.gov.in
- होमपेज पर “Apply Online” पर क्लिक करे
- खुद को रजिस्टर करें (नाम, ईमेल, मोबाइल आदि से
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें
- जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें
- आवेदन शुल्क जमा करें
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट लें
SSC Phase 13 Official Notification PDF डाउनलोड करें
यह भी पढ़ें- Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय
यह भी पढ़ें- UPSC Topper Marriage: आईएएस टॉपर की शादी BPSC टॉपर से, दोनों की डिग्रियां जानकर हो जाएंगे हैरान