24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC Phase 13 Notification 2025 OUT: एसएससी का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए बड़ा मौका

SSC Phase 13 Notification 2025 OUT अब जारी हो चुका है. इस भर्ती के लिए 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. कुल 2402 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें लैब असिस्टेंट, डिप्टी रेंजर, क्लर्क जैसे पद शामिल हैं. आवेदन 2 जून से शुरू हो गए हैं और अंतिम तारीख 23 जून 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें.

SSC Phase 13 Notification 2025 OUT: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 2 जून 2025 को जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 2,402 पदों पर भर्ती की जाएगी. 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं. यहां आप आवेदन संबंधित और SSC Phase 13 Notification 2025 OUT के बारे में पूरी जानकारी कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें (SSC Phase 13 Notification 2025 OUT)

SSC Phase 13 Notification 2025 OUTतारीख
नोटिफिकेशन जारी2 जून 2025
आवेदन शुरू2 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि23 जून 2025
परीक्षा तिथि24 जुलाई – 4 अगस्त 2025

यह भी पढ़ें- JoSAA Counselling 2025: IIT और NIT के इतने काॅलेजों के लिए जोसा काउंसलिंग कल से, यहां देख लें पूरा शेड्यूल

SSC Phase 13 Notification 2025 OUT: पोस्ट

इस भर्ती के तहत जिन प्रमुख पदों पर भर्ती होगी जिसकी जानकारी इस प्रकार है-

  • लैब असिस्टेंट (Laboratory Assistant)
  • डिप्टी रेंजर (Deputy Ranger)
  • यूडीसी – अपर डिवीजन क्लर्क (Upper Division Clerk).

SSC Phase 13 Notification 2025 OUT: योग्यता

  • 10वीं पास
  • 12वीं पास
  • किसी भी विषय में ग्रेजुएट.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (SSC Phase 13 Notification 2025 OUT)

  1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: ssc.gov.in
  2. होमपेज पर “Apply Online” पर क्लिक करे
  3. खुद को रजिस्टर करें (नाम, ईमेल, मोबाइल आदि से
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें
  5. जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें
  6. आवेदन शुल्क जमा करें
  7. आवेदन फॉर्म का प्रिंट लें

SSC Phase 13 Official Notification PDF डाउनलोड करें

यह भी पढ़ें- Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय

यह भी पढ़ें- UPSC Topper Marriage: आईएएस टॉपर की शादी BPSC टॉपर से, दोनों की डिग्रियां जानकर हो जाएंगे हैरान

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel