27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UKPSC Pre 2025: उत्तराखंड पीसीएस के लिए आवेदन शुरू, यहां करें अप्लाई

UKPSC Pre 2025: उत्तराखंड में सिविल सर्विस परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की तरफ से सिविल सर्विस परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इस परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं.

UKPSC Pre 2025: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की तरफ से सिविल सर्विस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट- psc.uk.gov.in पर जाना होगा. इसके लिए परीक्षा की तारीख फिलहाल घोषित नहीं हुई है.

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मई 2025 को शुरू हुई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 27 मई 2025 तक का समय दिया गया है. इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

UKPSC Pre 2025 Application इन स्टेप्स से करें अप्लाई

  • इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियसल वेबसाइट- psc.uk.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notices के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर Combined State Civil Upper Subordinate Service Exam 2025 (UKPSC Pre 2025) के लिंक पर जाना होगा.
  • अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

UKPSC Pre Combined State Civil Upper Subordinate Service Exam 2025 यहां डायरेक्ट लिंक से आवेदन करें.

UKPSC Pre Exam Application Fees: कितनी है फीस?

उत्तराखंड पीसीएस में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, EWS और कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 166.36 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी और एसटी के लिए फीस 76.36 रुपये है. दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 16.36 रुपये जमा करने होंगे. इसमें फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई?

उत्तराखंड पीसीएस में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिरवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र की 21 साल से ज्यादा और 42 साल से कम होनी चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर होगी. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.

यह भी पढ़ें- Indian Air Strike on POK: एयर स्ट्राइक कब की जाती है? बालाकोट से ऑपरेशन सिंदूर तक..ऐसा है इतिहास

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel