24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Unemployment News: कनाडा में जॉब संकट, Google नहीं छोटी कंपनी में भी नौकरी पाने की जंग, देखें Video

Unemployment News: हर साल हजारों की संख्या में भारतीय छात्र कनाडा में पढ़ाई करने और नौकरी पाने जाते हैं. कनाडा जैसे देश में पढ़ने गए छात्रों को लगता है कि उन्हें आसानी से जॉब मिल जाएगा. अब कनाडा में बेरोजगारी की हकिकत सामने आई है. कनाडा में नौकरी की हालात पर एक भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

Unemployment News From Canada: कनाडा की अच्छी शिक्षा व्यवस्था और बेहतर जीवनशैली युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस बीच कनाडा में नौकरी की स्थिति पर Kanupria Canada Explorer नाम की सोशल मीडिया क्रिएटर ने एक वीडियो बनाया है. इसमें एक छोटी सी कंपनी के बाहर हजारों की संख्या में कैंडिडेट्स नौकरी के लिए लाइन में लगे नजर आ रहे हैं.

हर साल हजारों भारतीय छात्र कनाडा में पढ़ाई और करियर बनाने का सपना लेकर जाते हैं. कनाडा में पोस्ट-स्टडी वर्क परमिट सिस्टम को देखते हुए छात्रों को लगता है कि डिग्री मिलते ही आसानी से नौकरी हाथ में होगी. ऐसे में Kanupria Canada Explorer की वीडियो वहां के मौजूदा हालात को दर्शाती है.

Unemployment News: वीडियो में दिखा बेरोजगारी का आलम

Kanupria Canada Explorer सोशल मीडिया क्रिएटर ने हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया जिसने हजारों युवाओं की चिंता बढ़ा दी है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कनाडा की एक छोटी सी कंपनी में भी हज़ारों उम्मीदवार नौकरी के लिए कतार में खड़े हैं.

यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इस पर जमकर कमेंट किए. वीडियो में दिख रहा है कि उम्मीदवार लंबे समय तक लाइन में खड़े हैं और इंटरव्यू के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कनाडा जैसे विकसित देश में भी जॉब मार्केट उतना आसान नहीं है जितना भारत से जाते वक्त कई छात्र सोचते हैं.

छोटी कंपनी में नौकरी की लाइन

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो ने साफ कर दिया है कि यहां बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे Google या Microsoft ही नहीं बल्कि छोटी कंपनियों में भी नौकरी पाने के लिए जबरदस्त संघर्ष है. हालांकि, कनाडा में हाल के दिनों में बेरोजगारी की दर थोड़ी बढ़ी है. यहां कई जॉब्स में लोकल एक्सपीरियंस और नेटवर्किंग की भी शर्तें लगती हैं.

वायरल वीडियो में सोशल मीडिया क्रिएटर ये दावा करती नजर आ रही है कि 700 से 800 कैंडिडेट्स घंटों से लाइन में लगे हैं. इनमें से सिर्फ 5 या 6 को ही जॉब मिलेगी. वीडियो में भी दिख रहा है कि उम्मीदवार लंबे समय तक लाइन में खड़े हैं.

ये भी पढ़ें: भारत में IAS-IPS तो बाकी देशों में कैसे काम करता है प्रशासन? जानकर पकड़ लेंगे सिर!

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel