24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Conductor Bharti 2025: 12वीं पास को बिना परीक्षा नौकरी, यूपी परिवहन निगम में 3200 पोस्ट पर भर्ती

UP Conductor Bharti 2025: UP Transport विभाग की यह भर्ती महिलाओं के लिए एक बड़ा अवसर है. बिना परीक्षा, अपने ही जिले में सरकारी नौकरी पाने का ऐसा मौका हर बार नहीं मिलता. यदि आप योग्य हैं तो समय पर रोजगार मेले में जाएं और इस मौके का पूरा फायदा उठाएं. यहां इस जाॅब के बारे में डिटेल देखें.

UP Conductor Bharti 2025: अगर आप 12वीं पास हैं और बिना परीक्षा सरकारी नौकरी की तलाश कर रही हैं तो यह खबर आपके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है. उत्तर प्रदेश सरकार अब महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है. अब UP रोडवेज में 3200 महिला कंडक्टर की भर्ती होने जा रही है और वो भी बिना किसी लिखित परीक्षा के. यहां UP Conductor Bharti 2025 की डिटेल देखें और अप्लाई करने के बारे में जानें.

UP Conductor Bharti 2025: महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि राज्य में कुल 5000 महिला कंडक्टरों की भर्ती की योजना है. पहले चरण में 1800 पदों पर नियुक्तियां हो चुकी हैं और अब 3200 पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जा रही है.

UP Conductor Bharti 2025: घर के पास ही नौकरी मिलेगी

सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह तय किया है कि नियुक्ति उसी जिले के डिपो में दी जाएगी, जहां उम्मीदवार रहती हैं. महिलाओं को ड्राइवर और कंडक्टर के लिए तय मानदेय के अनुसार वेतन दिया जाएगा. यह कदम न केवल रोजगार देगा बल्कि महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को भी मजबूत बनाएगा.

UP Conductor Bharti 2025: योग्यता और चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है.
  • साथ ही CCC कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है.
  • चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा.
  • जिनके पास NCC B सर्टिफिकेट, NSS, भारत स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार या राष्ट्रपति पुरस्कार है तो उन्हें 5 प्रतिशत अतिरिक्त वेटेज मिलेगा.
  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन या UP स्किल डेवलपमेंट मिशन से जुड़ी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

UP Conductor Bharti 2025: रोजगार मेले का शेड्यूल

इन जिलों में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा:

  • 18 जुलाई – गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी
  • 22 जुलाई – मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आज़मगढ़
  • 25 जुलाई – नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, प्रयागराज.

UP Conductor Bharti 2025: आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

मेले में शामिल होने वाली महिला उम्मीदवारों को ये दस्तावेज लेकर जाना होगा:

  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड या पैन कार्ड.

यह भी पढ़ें- Sara Tendulkar vs Sana Ganguly: गांगुली या सचिन, किसकी बेटी ज्यादा पढ़ी-लिखी, सारा और सना की डिग्रियां कर देंगी हैरान!

यहभी पढ़ें- GK Questions 2025: UPSC Interview में पूछे जाते हैं इस तरह के सवाल, सही जवाब देने वाला ही बनता है Topper

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel