UP Police Recruitment 2025 in Hindi: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 26,596 पदों पर सीधी भर्ती शुरू करने का फैसला किया है. इसमें दरोगा, सिपाही और जेल वार्डर के हजारों पद शामिल हैं. भर्ती की आधिकारिक विज्ञप्ति अप्रैल के अंत तक जारी की जाएगी और उसी से उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिलेगी.
UP Police Recruitment 2025 की जानकारी (Sarkari Naukri)
डीजीपी मुख्यालय ने भर्ती बोर्ड को कुल 19,220 पदों का प्रस्ताव भेजा है, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के पद शामिल हैं. इनमें आरक्षी पीएसी के 9,837 पद, आरक्षी विशेष सुरक्षा बल के 1,341 पद, महिला आरक्षी पीएसी के 2,282 पद, आरक्षी नागरिक पुलिस के 3,245 पद, आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस के 2,444 पद और आरक्षी घुड़सवार पुलिस के 71 पद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- UPSC CDS I 2025 Exam Schedule Out: यूपीएससी सीडीएस I एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां करें डाउनलोड
UP SI के इतने पदों पर सरकारी नौकरी का मौका
UPPRPB की ओर से दरोगा (SI) पदों पर कुल 4,543 भर्तियां की जाएंगी, जिनमें उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 4,242 पद, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस महिला (पीएसी वाहिनी) के 106 पद, प्लाटून कमांडर/उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस के 135 पद और प्लाटून कमांडर/उप निरीक्षक (विशेष सुरक्षा बल) के 60 पद शामिल हैं.
अप्रैल 2025 के अंत तक हो सकती है भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत
उत्तर प्रदेश के कारागार मुख्यालय ने 2,833 जेल वार्डर पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा है, जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है. भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत अप्रैल 2025 के अंत तक हो सकती है. इस बारे में आधिकारिक अधिसूचना भर्ती बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर नजर रखने की सलाह दी गई है ताकि वे किसी भी नई जानकारी से अपडेट रह सकें.
यह भी पढ़ें- UP SI Vacancy 2025: यूपी एसआई के इतने पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, नोटिफिकेशन से जुड़ी जानकारी यहां
UP Police के लिए योग्यता क्या है? (Government Jobs in Hindi)
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 12वीं पास से लेकर स्नातक तक की योग्यता होनी चाहिए, हालांकि पद के हिसाब से यह योग्यताएं अलग-अलग हो सकती हैं. आयु सीमा की जानकारी भर्ती विज्ञापन के साथ दी जाएगी, इसलिए उम्मीदवारों को विज्ञापन का ध्यान से अध्ययन करना होगा. पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक फिटनेस भी जरूरी होगी और इस संबंध में पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध कराई जाएगी.