24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Sarkari Naukri 2025: सस्ता नहीं असिस्टेंट प्रोफेसर बनना! IAS PCS से 20 गुना महंगी है फीस

UP Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में हर साल करोड़ों की संख्या में छात्र भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं. एप्लीकेशन फीस को लेकर अक्सर छात्रों के मन में असमंजस की स्थिति होती है. ऐसे में बता दें कि यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया इन दिनों काफी चर्चा में है.

UP Sarkari Naukri 2025: यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 107 खाली पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में जारी है. इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी होगी. हालांकि इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन फीस की चर्चा हर तरफ हो रही है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- upessc.up.gov.in पर जाना होगा.

यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मई 2025 से शुरू है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 12 जून 2025 तक का सयम है. वहीं, फीस जमा करने के लिए कैंडिडेट्स को 13 जून 2025 तक का समय मिला है. इस वैकेंसी में आवेदन फीस की डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.

UP Sarkari Naukri Application: यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की फीस

यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी होगी. इसमें आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 2000 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 1000 रुपये देने होंगे. फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फीस की डिटेल्स देख सकते हैं.

UP Assistant Professor Recruitment 2025 Notification

ये भी पढ़ें: बिहार पंचायती राज विभाग में बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, यहां करें आवेदन

IAS PCS से 20 गुना ज्यादा फीस

यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन फीस UPSC और UP PCS की फीस से लगभग 20 गुना ज्यादा है. बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए जनरल कैटेगरी की आवेदन फीस 100 रुपये होती है. वहीं, एससी और एसटी के साथ महिला और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को फ्री में आवेदन करने का मौका मिलता है.

यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 125 रुपये जमा करने होते हैं. वहीं, एससी और एसटी के लिए फीस 65 रुपये होती है. इसके अलावा दिव्यांग वर्ग के लिए फीस 25 रुपये होते हैं. एप्लीकेशन फीस की बात करें तो यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए फीस IAS-PCS एग्जाम से 20 गुना ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: IIT और NIT नहीं…इस कॉलेज से पढ़ाई कर हासिल की Google में नौकरी

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel