UP Teacher Salary: सरकारी नौकरी में सैलरी के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं और भत्ता मिलता है. यही कारण है कि युवा सरकारी नौकरी की तरफ अधिक आकर्षित होते हैं. सरकारी नौकरी की बात जब भी चलती है तो सबसे पहले ख्याल आता है सरकारी शिक्षकों का. शिक्षक की नौकरी में काफी सम्मान मिलता है. यूपी में सरकारी शिक्षकों को अच्छी सैलरी मिलती है. अगर आप भी यूपी में सरकारी शिक्षक बनने की चाहत रखते हैं तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपको बताएंगे कि यूपी में प्राइमरी स्कूल के सरकारी शिक्षकों को कितनी सैलरी मिलती है.
UP Teacher Salary: यूपी के प्राइमरी शिक्षकों की सैलरी
यूपी के प्राइमरी शिक्षकों को 7वें पे कमीशन आधार पर सैलरी दी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां के सरकारी स्कूलों (Government School) के शिक्षकों का ग्रेड पे 4200 रुपये है. प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती 9,300 रुपये से 35,400 रुपये प्रति महीने की बेसिक सैलरी पर की जाती है. यूपी में प्राइमरी यानी कक्षा 1 से कक्षा 8 के टीचर को सैलरी के अलावा कई भत्ते और लाभ मिलते हैं.
UP Teacher Salary: यूपी प्राइमरी शिक्षकों का ग्रेड पे और कुल वेतन
वेतनमान | यूपी प्राथमिक शिक्षक सैलरी |
न्यूनतम वेतन | 9,300 रुपये |
अधिकतम वेतन | 34,800 रुपये |
ग्रेड पे | 4,200 रुपये |
कुल वेतन (लगभग) | 37,000 रुपये |
नोट: ये एक संभावित डाटा है और विभिन्न माध्यमों से मिली जानकारी के आधार पर है.
UP Teacher Benefits and Allowance: यूपी के शिक्षकों को मिलने वाली सुविधाएं और भत्ता
ज्वॉइनिंग के बाद सरकारी शिक्षकों को सैलरी के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं और भत्ता भी मिलता है.
मकान किराया भत्ता (HRA)
परिवहन भत्ता
इंटरनेट भत्ता
महंगाई भत्ता
स्वास्थ्य भत्ता
वहीं उन्हें 6 पेड लीव मिलती है और साथ मैटरनिटी लीव भी मिलती है. मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के प्राइमरी शिक्षकों को 180 दिनों यानी कि 6 महीने की मैटरनिटी लीव मिलती है. यह अवकाश पहले दो बच्चों के लिए मान्य है, और इस दौरान शिक्षिका को पूरा वेतन मिलता है.
UP Primary School Teacher Eligibility: यूपी में प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए जरूरी योग्यता
प्राइमरी शिक्षक को प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (PRT) भी कहा जाता है. कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी जिन शिक्षकों की होती है, उन्हें ही प्राइमरी शिक्षक कहा जाता है. प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए, उम्मीदवारों को कुछ शैक्षणिक योग्यताएं और प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है. यूपी में प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए D.El.Ed यानी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन में पास होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- इसरो में बनना है साइंटिस्ट? इस NIT, IIT से करें पढ़ाई, बन जाएगा करियर