24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPPSC PCS Mains Exam: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक करें अप्लाई

UPPSC PCS Mains Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है.

UPPSC PCS Mains Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. योग्य उम्मीदवार 24 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं.

अधिसूचना के अनुसार, मुख्य परीक्षा के लिए कुल 15,066 उम्मीदवारों को चुना गया है और भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 220 रिक्तियों को भरना है.

UPPSC PCS Mains Exam के लिए अप्लाई कैसे करें?

UPPSC PCS Mains Exam के लिए अप्लाई करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
  • अब होमपेज पर रिक्रूटमेंट डैशबोर्ड टैब पर जाएं
  • PCS Mains 2024 लिंक पर क्लिक करें
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें
  • आवेदन पत्र की जांच करें और डाउनलोड करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

UPPSC PCS Mains Exam 1500 अंकों का होगा और समें 8 पेपर होंगे. हर पेपर की समय सीमा 3 घंटे होगी. यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी:

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक.
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक.

100 अंकों का होगा इंटरव्यू

पहला पेपर सामान्य हिंदी का होगा और 150 अंकों का होगा. दूसरा पेपर निबंध का होगा और यह 150 अंकों का होगा. बाकी के 6 पेपर सामान्य अध्ययन के होंगे और प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा. मुख्य परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो 100 अंकों का होगा।

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स में शामिल हुए थे इतने कैंडिडेट्स

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के लिए कुल 5,76,154 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन इसमें से सिर्फ 2,41,359 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे. यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को हुई थी और रिजल्ट 28 फरवरी को घोषित किया गया था. इस परीक्षा में कुल 15,066 उम्मीदवार सफल हुए थे. 

UPPSC PCS Mains Exam आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel