27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal Teacher: बंगाल में क्यों छिन गई 26000 शिक्षकों की नौकरी, समझें पूरा मामला

West Bengal Teacher: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा, जब कोर्ट ने वर्ष 2016 की एसएससी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया. इस फैसले के चलते लगभग 26,000 शिक्षकों और कर्मचारियों की नौकरियां खत्म हो गई हैं. ऐसे में इस लेख में जानें क्या है पूरा मामला और कैसे शुरू हुआ था ये पूरा विवाद.

West Bengal Teacher: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है. देश की सर्वोच्च अदालत ने वर्ष 2016 में हुई स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को गंभीर अनियमितताओं और घोटाले के चलते अवैध करार देते हुए पूरे पैनल को रद्द कर दिया. कोर्ट के इस फैसले से करीब 26,000 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नौकरी पर सीधा असर पड़ा है.

क्यों रद्द की गई 26000 नियुक्तियां ?

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह स्पष्ट किया कि नियुक्तियों की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई और कई योग्य उम्मीदवारों को नजरअंदाज करते हुए नियमों के खिलाफ जाकर नियुक्तियां की गईं. कोर्ट ने कहा कि यह केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि एक सुनियोजित घोटाले का हिस्सा था, जिसमें कई स्तरों पर गड़बड़ी की गई.

Also Read: Success Story: IPL सट्टेबाजों के लिए काल है ये लेडी IPS, RBI की जॉब छोड़कर UPSC में गाड़ा झंडा

2016 से चल रहा है मामला

2016 में पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (SSC) ने शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी. लेकिन जल्द ही उस पर भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के आरोप लगे. हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर होने के बाद एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई और सीबीआई को जांच सौंपी गई. जांच के दौरान तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया और उनकी महिला मित्र के पास से ₹100 करोड़ की नकदी बरामद हुई, जिसे भर्ती घोटाले से जुड़ा बताया गया. सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार यह साबित नहीं कर पाई कि योग्य-अयोग्य उम्मीदवारों की अलग सूची कैसे बनाई जा सकती है, क्योंकि मूल OMR शीट नष्ट कर दी गई थीं. सीबीआई ने दलील दी कि कई ऐसे उम्मीदवारों को नौकरी दी गई जिन्होंने उत्तर पुस्तिका में कुछ भी नहीं लिखा था. सरकार ने नौकरियां रद्द होने पर शिक्षा व्यवस्था पर असर की बात कही, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने घोटाले की गंभीरता को देखते हुए SSC-2016 की पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया.

Also Read: Ajit Doval Salary: किस पद पर तैनात हैं 80 साल के अजीत डोभाल, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel